---विज्ञापन---

WTC Final: ये धाकड़ खिलाड़ी बना केएल राहुल का रिप्लेसमेंट, BCCI ने किया ऐलान

WTC Final: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ईशान किशन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। केएल राहुल चोट के चलते इस बड़े फाइनल से बाहर हो गए हैं। आईपीएल के एक मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ वह चौका रोकने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 8, 2023 17:33
Share :
WTC Final 2023 Ishan Kishan named as KL Rahul Replacement
WTC Final 2023 Ishan Kishan named as KL Rahul Replacement

WTC Final: बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ईशान किशन को केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। केएल राहुल चोट के चलते इस बड़े फाइनल से बाहर हो गए हैं। आईपीएल के एक मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ वह चौका रोकने की कोशिश में खुद को चोटिल कर बैठे थे।

ईशान किशन के पास तेजी से बल्लेबाजी करने की क्षमता है। वह अच्छी खासी विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। इसलिए उन्हें चुना गया है। हालांकि टीम इंडिया में पहले से भी एक विकेटकीपर केएस भरत हैं। राहुल भी कीपिंग कर लेते हैं, लेकिन वह टीम में नहीं हैं। ऐसे में ईशान को अतिरिक्त विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है।

---विज्ञापन---

ईशान किशन का प्रथण श्रेणी क्रिकेट करियर

ईशान किशन के पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट का अनुभव है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 48 प्रथम श्रेणी मैचों में 38.76 की औसत से 2985 रन बनाए हैं। किशन अभी तक टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था, लेकिन वह प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाए थे। हालांकि उन्हें फाइनल की प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है, क्योंकि ये युवा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए रनों की बारिश कर रहा है।

 

भारतीय टीम सात से 11 जून तक होने वाले फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी। यह मैच इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इसके लिए 3 स्टैंड बॉय प्लेयर भी शामिल किए हैं।

ये 3 खिलाड़ी स्टैंडबाय के तौर पर रखे गए

स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में रुतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव को रखा गया है। ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में अपनी-अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके ताजा फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं ने उन्हें स्टैंडबॉय के तौर पर शामिल किया है।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 08, 2023 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें