नई दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ एक बार फिर भारतीय टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। टीम ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी (चैंपियंस ट्रॉफी) जीती थी, इसके बाद से ही हाथ खाली थे। रविवार को टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का एक मौका था, लेकिन फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लगी।
शुभमन गिल के कैच पर विवाद
इस महा-मुकाबले में एक विवाद भी सामने आया। दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन की ओर से लिया गया शुभमन गिल का कैच विवादों में रहा। दरअसल, जब ग्रीन ने कैच लिया तो बॉल ग्राउंड से टच होती दिखाई दी, लेकिन थर्ड अंपायर ने इसे आउट करार दे दिया। इस कैच पर कई दिग्गजों ने सवाल उठाए। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा से इस कैच के बारे में सवाल पूछा गया।
https://twitter.com/iRuturajGaikwad/status/1667598305319329794
आईपीएल में 10 कैमरा एंगल होते हैं, इसमें क्यों नहीं हुआ
गिल के कैच पर रोहित ने कहा- मैं इससे थोड़ा निराश था। अंपायर के तौर पर आपको हर फील्ड की जानकारी होनी चाहिए। ऐसे बड़े मुकाबलों में आपको किसी भी निर्णय तक पहुंचने से पहले 100 परसेंट पक्का होना चाहिए। रोहित ने इसके बाद आईपीएल का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा- ऐसे मामलों में हर कैमरा एंगल शो होना चाहिए। आईपीएल में 10 एंगल होते हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि इसमें ऐसा क्यों नहीं हुआ। रोहित ने आगे कहा- इस कैच के मामले में अल्ट्रामोशन या जूम क्यों नहीं हुआ, मेरी समझ से परे है।