---विज्ञापन---

WTC 2023: BAN को क्लीन स्वीप करने के बाद Team India को जबरदस्त फायदा, जानें कौन है टॉप पर

WTC 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया है। बांग्लादेश को उसी के घर में क्लीन स्वीप करने से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में जबरदस्त फायदा मिला है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.77 से 58.93 तक सुधरा […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Dec 25, 2022 21:55
Share :
WTC 2023 Final Team India gains big advantage after clean sweep BAN in test series
WTC 2023 Final Team India gains big advantage after clean sweep BAN in test series

WTC 2023: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-0 से अपने नाम किया है। बांग्लादेश को उसी के घर में क्लीन स्वीप करने से टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में जबरदस्त फायदा मिला है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.77 से 58.93 तक सुधरा है।

टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.77 से बढ़कर 58.93 हुआ

बांग्लादेश को दूसरा टेस्ट मैच हराने के बाद भी टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 55.77 से बढ़कर 58.93 हो गया है। इस अंत तालिका में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बनी हुई है, जबकि साउथ अफ्रीका तीसरे और श्रीलंका चौथे नंबर पर है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए IND vs BAN: भारत की जीत से गदगद हुए Sachin Tendulkar, अश्विन-अय्यर को लेकर कह दी ये बड़ी बात

WTC 2023 प्वाइंट टेबल में शामिल टॉप पांच टीमें

ऑस्ट्रेलिया- 76.92
भारत- 58.93
साउथ अफ्रीका- 54.55
श्रीलंका- 54.55
इंग्लैंड- 46.97

WTC 2023 Point table

WTC 2023 Point table

आईसीसी ने दी जानकारी

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टेगांव में पहला टेस्ट खेला गया है। इस मैच में भारत ने जीत दर्ज करते हुए WTC 2023 प्वाइंट टेबल में एक स्थान का उछाल प्राप्त किया था और तीसरे नंबर से दूसरे पर जगह बनाई थी। अब दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को जीत के प्रतिशत में फायदा मिला है।

भारत को WTC 2023 के फाइनल में जाने के लिए अभी अपनी सरजमीं पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है और चारों मैच जीतना जरूरी हैं।

और पढ़िए KL Rahul होंगे टीम से बाहर! टी20 में हार्दिक पंड्या संभालेंगे कमान

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Dec 25, 2022 12:45 PM
संबंधित खबरें