WTC 2023 Final: इंग्लैंड के ओवल में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर अपना पहला डब्ल्यूटीसी खिताब जीत लिया। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों से बड़ी चूक हो गई जिसे लेकर आईसीसी ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया है। इसके अलावा इंटरनेशनल काउंसिल द्वारा भारत के स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल पर भी फाइन लगाया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया पर इस वजह से लगाया गया फाइन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मैच में स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही दंडित किया है। भारतीय टीम पहले दिन 85 ओवर ही फेंक सकी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक दिन में 86 ओवर ही किए थे। इस तरह भारत को 5 ओवर तय समय से देरी से फेंकने के लिए 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा और ऑस्ट्रेलिया पर 4 ओवर देर से करने के लिए 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा।
इस नियम के तहत मिला दंड
प्लेयर्स और प्लेयर्स सपोर्ट स्टाफ के लिए बनाए गए आईसीसी के कॉड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जो आवंटित समय में गेंदबाजी करने में विफल रहता है। इसी के चलते भारतीय खिलाड़ियों को पूरी मैच फीस गंवानी पड़ी और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स को भी सिर्फ 20 प्रतिशत पैसा ही मिलेगा।
🚨 JUST IN: India, Australia and star opener sanctioned by the ICC.
---विज्ञापन---Details ⬇️https://t.co/n1AVCUeVTm
— ICC (@ICC) June 12, 2023
शुभमन गिल पर लगाया गया जुर्माना
भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी शुभमन गिल पर आईसीसी ने मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। गिल ने अपने विकेट पर कैमरन ग्रीन द्वारा लिए गए कैच पर उंगली उठाते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। आईसीसी ने उन्हें आर्टिकल 2.7 को तोड़ने का दोषी पाया, जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना के संबंध में सार्वजनिक आलोचना या अनुचित टिप्पणी करना प्रतिबंधित है। इसके लिए युवा सलामी बल्लेबाज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।