WPL Auction 2023: महिला आईपीएल यानी विमेंन प्रीमियर लीग (WPL) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जारी है। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे इस ऑक्शन में पाकिस्तान की धुलाई करने वालीं जेमिमा रोड्रिग्ज पर करोड़ों रुपए की बारिश हुई है। इस शानदार खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स ने दो करोड़ 20 लाख में अपने साथ जोड़ा है।
जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी
साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे जा रहे महिला टी20 विश्वकप के पहले ही मैच में जेमिमा रोड्रिग्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंद में 53 रन बनाकर पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन ली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 शानदार चौके लगाए। जेमिमा ने एक दिन पहले ही यह शानदार पारी खेली और दूसरे दिन उन पर ऑक्शन में करोड़ों की बारिश हुई।
cricbuzz: Star India batter Jemimah Rodrigues sparks a three-way bidding battle but Delhi Capitals get their first player for INR 2.2 crores #WPLAuction pic.twitter.com/bRQKkzeijw
---विज्ञापन---— Maηi vkƴath ズ (@vkyath) February 13, 2023
कौन हैं जेमिमा रोड्रिग्ज
जेमिमा की उम्र महज 22 साल है। वह मुंबई से आती हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 21 वनडे में 394 जबकि 76 टी20 में 1628 रन बनाए हैं। वह टॉप और मिडिल ऑर्डल में बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। वह राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी कर लेती हैं।
Smriti Mandhana 3.4 Crore (RCB)
Deepti Sharma 2.6 Crore (UPW)
Jemimah Rodrigues 2.2 Crore (DC)
Shafali Verma 2 Crore (DC)
Pooja Vastrakar 1.9 Crore (MI)
Harmanpreet Kaur 1.8 Crore (MI)
Renuka Singh 1.5 Crore (RCB)*Babar Azam 1.2 Crore (PSL)
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) February 13, 2023
WPL की टॉप पांच महंगी खिलाड़ी
स्मृति मंधाना, 3.4 करोड़ (RCB)
नेटली सीवर ब्रंट, 3.4 करोड़ (MI)
एश्ले गार्डनर, 3.2 करोड़ (GT)
दीप्ति शर्मा, 2.6 करोड़ (UP)
जेमिमा रोड्रिग्ज, 2.2 करोड़ (DC)
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By