Vrinda Dinesh Biography: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जबरदस्त बोली लगाई जा रही है। सभी 5 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर दांव खेल रहा है। इस ऑक्शन में कर्नाटक के लिए खेलने वाली वृंदा दिनेश ने कमाल कर दिखाया है। सिर्फ 10 लाख रुपये की बेस प्राइस वाली खिलाड़ी वृंदा दिनेश को 1 करोड़ 30 लाख रुपये में खरीदा गया है। स्टार खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजियों ने बढ़ चढ़कर बोली लगाई है। आखिरकार यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 1 करोड़ 30 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।
Howzatt for a purchase!
---विज्ञापन---The @UPWarriorz have Vrinda Dinesh for a whopping INR 1.3 Cr 🔥🔥#TATAWPLAuction | @TataCompanies pic.twitter.com/t6Su8jPtkk
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 9, 2023
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- BAN vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने बचाई न्यूजीलैंड की लाज, कीवी टीम ने 4 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट मैच
भारत को जिताई एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप
वृंदा दिनेश ने अपने शानदार प्रदर्शन से फ्रेंचाइजी का भरोसा जीता है। 22 वर्षीय खिलाड़ी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानी जाती है। उनकी अभी तक टीम इंडिया की मुख्य टीम में वापसी नहीं हो सकी है, लेकिन वह वापसी करने के कगार पर खड़ी है। वृंदा को कभी भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है। हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज खेलने के लिए भी वृंदा को इंडिया ए में शामिल किया गया था। एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप में भी वृंदा ने भारत की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
Vrindavan bhi yahin, Vrinda bhi yahin. 😌#UPWarriorzUttarDega #CapriSports #TATAWPLAuction pic.twitter.com/0ERz6A30I1
— UP Warriorz (@UPWarriorz) December 9, 2023
ये भी पढ़ें:- WPL 2024 Auction: दिल्ली कैपिटल्स ने खेला 2 करोड़ का दांव, AUS प्लेयर को मिलेगा हरमनप्रीत कौर से भी ज्यादा पैसा
मेग लैनिंग को मानती है अपना आदर्श
एसीसी इमर्जिंग टीम्स कप के फाइनल मुकाबले में वृंदा ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस मैच में 29 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी। यह मैच बल्लेबाजी के लिए काफी मुश्किल पिच थी, बावजूद इसके वृंदा ने टीम को संभाला और भारत को फाइनल जिताया था। बता दें कि वृंदा दिनेश ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग को अपना आदर्श मानती है। बता दें कि दिनेश वृंदा ने 2023 की शुरुआत में भी सीनियर महिला वनडे प्रतियोगिता में कर्नाटक के लिए खेलते हुए शानदार खेल दिखाया था। इस प्रतियोगिता में उन्होंने 11 पारियों में 477 रन बनाया था। यही कारण है कि डब्ल्यूपीएल में वृंदा दिनेश पर 1 करोड़ 30 लाख की बोली लगी है।