नई दिल्ली: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वर्ल्ड कप में 8 टीमें पहले से ही तय हैं, जबकि आखिरी दो टीमें जिम्बाब्वे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर से आएंगी। फिलहाल क्वालिफायर के तहत सुपर- 6 स्टेज चल रहा है।
शुक्रवार को श्रीलंका-नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में श्रीलंका ने गिरते-पड़ते 21 रनों से जीत दर्ज की। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते महज 213 रन बनाए थे। इसका पीछा करने उतरी नीदरलैंड को श्रीलंका ने 21 रनों से मात दी। इस जीत के बाद सुपर-6 की पॉइंट्स टेबल अपडेट हो गई है और श्रीलंका इसमें टॉप पर पहुंच चुकी है। श्रीलंका के 3 मैचों में 6 अंक और +1.832 की नेट रन रेट है। जबकि दूसरे स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे के पास भी 3 मैचों में 6 अंक हैं। हालांकि उसकी नेट रन रेट श्रीलंका से थोड़ी कम +0.752 है। फिलहाल ये दो टीमें वर्ल्ड कप की नौवीं और दसवीं टीम बनने की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं क्योंकि इन्हें सिर्फ एक जीत दर्ज करनी है, लेकिन क्रिकेट में कभी भी कुछ भी हो सकता है। ऐसे में क्या समीकरण हो सकते हैं आइए जानते हैं…
हर टीम 5 मुकाबले खेलेगी
सुपर सिक्स में हर टीम को एक-दूसरे के खिलाफ खेलना है। हालांकि फाइनल भी होगा, लेकिन इसका ज्यादा प्रभाव इसलिए नहीं होगा क्योंकि पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें क्वालिफाई करेंगी। सुपर-6 राउंड में हर टीम 5 मुकाबले खेलेगी। श्रीलंका, नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान अपने 3-3 मैच खेल चुकी हैं। जबकि वेस्ट इंडीज और स्कॉटलैंड ने अब तक दो ही मुकाबले खेले हैं। वेस्ट इंडीज की हालत बेहद खराब है। सुपर-6 में वह दो मैचों बाद 0 पॉइंट और -0.350 की नेट रन रेट के साथ पांचवें स्थान पर है। तीसरे स्थान पर काबिज स्कॉटलैंड के पास 2 अंक हैं।
Back on 🔝
---विज्ञापन---Sri Lanka reclaim the No.1 spot in the Super Six Standings and are on the verge of booking their #CWC23 berth 🤩 pic.twitter.com/xguonyspVO
— ICC (@ICC) June 30, 2023
पहले बात स्कॉटलैंड और नीदरलैंड की, जिनके पास 2-2 अंक हैं। स्कॉटलैंड को वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं। उसे यदि वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करना है तो इन तीनों मैचों में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। इससे उसके पास 8 अंक हो जाएंगे। वहीं नीदरलैंड को भी इन मुकाबलों में जीत करनी होगी। जिससे उसके पास 8 अंक हो सकते हैं।
🔥 Maheesh Theekshana spins his magic once again, taking 3️⃣ crucial wickets! ✨#SLvNED #CWC23 #LionsRoar pic.twitter.com/Usbrnrfgfp
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) June 30, 2023
वेस्ट इंडीज और ओमान की हालत बेहद खराब
हालांकि वेस्ट इंडीज और ओमान की हालत बेहद खराब है। दोनों टीमें एक भी अंक नहीं जुटा पाई हैं और वे यदि अगले तीनों मैचों में बड़ी जीत दर्ज भी कर लेती हैं तो उन्हें ये उम्मीद करनी होगी कि अब श्रीलंका-जिम्बाब्वे समेत बाकी टीमें अपने अगले मुकाबले हार जाएं। इसी के साथ ये भी आस लगानी होगी कि श्रीलंका और जिम्बाब्वे की नेट रन रेट उससे कम रहे। कुल मिलाकर वेस्ट इंडीज और ओमान ‘चमत्कार’ की उम्मीद पर ही टिकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में आखिरी दो टीमें कौनसी होती हैं।