World Cup: विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं, दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम के कई खिलाड़ी चोटिल होकर अब तक दौरे से बाहर हो चुके हैं। ग्लेन मैक्सवेल भी चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें पैर में चोट लगी है, जबकि टीम के कई खिलाड़ी पहले से ही चोट से जूझ रहे हैं।
अब तक यह खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
- स्टीव स्मिथ
- मिचेल स्टॉर्क
- पैट कमिंस
- ग्लेन मैक्सवेल
विश्वकप में बढ़ सकती हैं परेशानियां
बता दें कि ये चारों खिलाड़ी टीम के प्रमुख हथियार माने जाते हैं। इन खिलाड़ियों के जाने से गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों मामलों पर असर पड़ेगा। क्योंकि स्मिथ और मैक्सवेल मिडिल ऑर्डर में टीम के सबसे मजबूत बल्लेबाज हैं, जबकि स्टॉर्क और कमिंस टीम के लीडिंग गेंदबाज हैं। ऐसे में अगर ये चारों विश्वकप तक फिट नहीं होते तो फिर कंगारू टीम की विश्वकप में परेशानियां बढ़ सकती है।
हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि विश्वकप तक ये चारों चोटिल खिलाड़ी वापसी कर लेंगे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका सीरीज में यह हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में विश्वकप की तैयारियों पर तो असर पड़ेगा ही। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है।
ये भी देखें: Asia Cup 2023 के लिए तैयार Pak, Multan में Pak और Nepal Team का स्वागत, Video वायरल