World Cup 2023: 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 का मंच सज चुका है। जैसे ही एशिया कप खत्म होगा फिर वनडे विश्व कप आ जाएगा। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया की जीत की संभावनाओं पर अब इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने टीम इंडिया के स्क्वाड को मजबूत बताया और जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बड़ी बात कही।
घर में बढ़िया खेलेगी टीम इंडिया
ब्रेंडन मैकुलम का मानना है कि होम ग्राउंड में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया खतरनाक साबित हो सकती है। बुमराह की वापसी से टीम इंडिया और मजबूत हुई है। होम ग्राउंड में टीम इंडिया टाइटल अपने नाम कर सकती है। मैकुलम को उम्मीद है कि भारत अपने घर में इस बार बढ़िया प्रदर्शन करेगा।
ब्रेंडन मैकुलम ने दिया ये जवाब
ब्रेंडन मैकुलम ने अपने बयान में कहा ‘जब आप बुमराह जैसे बॉल को किसी भी टीम में लाते हैं तो इससे टीम काफी शानदार हो जाती है। वो ऐसे प्लयर्स में से हैं, जिन्हें पता है कि अपने दम पर मुकाबला कैसे जीता जाता है। बुमराह की वापसी से टीम इंडिया मजबूत हुई है। भारत के पास टैलेंट है, आईपीएल में ये दिख चुका है और युवा खिलाड़ी टीम में आकर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। उम्मीद है कि भारत टूर्नामेंट के आखिर तक बना रहेगा।’
इन खिलाड़ियों की हुई वापसी
दरअसल, बीसीसीआई ने 21 अगस्त को एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। कुल 17 सदस्यीय टीम एशिया कप खेलेगी। संजू सैमसन बतौर रिजर्व खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। एशिया कप के जरिए जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है। इन खिलाड़ियों के आने से टीम इंडिया मजबूत मानी जा रही है।