World Cup 2023: भारत में इसी साल 5 अक्टूबर से वनडे विश्वकप होना है। भारतीय टीम के ज्यादातर खिलाड़ी फॉर्म में हैं। हालांकि चोटिल प्लेयर्स ने टीम मैनेजमेंट और कप्तान की टेंशन बढ़ा रही है। टीम इंडिया के लिए विश्वकप से पहले सबसे बड़ी समस्या क्या है? इसका खुलासा खुद कप्तान किया है। रोहित शर्मा ने बताया कि नंबर 4 पोजिशन टीम के लिए चिंता की बात है। इस जगह पर पिछले कुछ सालों में कोई भी खिलाड़ी अपनी जगह पक्की नहीं कर पाया है।
रोहित शर्मा ने बताई सबसे बड़ी समस्या
रोहित शर्मा ने कहा ‘नंबर 4 हमारे लिए एक मुद्दा रहा है, युवी (युवराज सिंह) के बाद कोई भी यहां आकर टिक नहीं पाया है। लंबे समय तक श्रेयस अय्यर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और अच्छा प्रदर्शन किया है। इस नंबर पर अय्यर के नंबर बढ़िया हैं, लेकिन चोक के कारण उन्हें परेशानी हुई है। इसलिए आपने पिछले कुछ सालों में नंबर 4 पर एक नए खिलाड़ी को बल्लेबाजी करते देखा है।
ये भी पढ़ें: World Cup 2023: टीम इंडिया के लिए 4 नंबर पर कौन खेलेगा? 3 दिग्गजों ने लिया इस युवा खिलाड़ी का नाम, वजह भी बताई
विश्व कप जीतना मेरा सपना है
घर में खेले जा रहे वनडे विश्वकप में चैंपियन बनने को लेकर रोहित शर्मा ने कहा ‘मैंने कभी 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीता है, विश्व कप जीतना एक सपना है। आपको विश्व कप तश्तरी में रखकर नहीं मिलता, आपको वास्तव में कड़ी मेहनत करनी होगी और हम यही कर रहे हैं। 2011 से लेकर अब तक इन सभी वर्षों में हम सभी इसके लिए लड़ रहे हैं।’
Rohit Sharma said "Number 4 has been an issue for us, after Yuvi, nobody has come & settled – for a longer period of time, Iyer batted & did well at 4, his numbers are so good but injury has given him trouble so you always see a new guy batting at 4 in last few years". [PTI] pic.twitter.com/3Yxey2YsnG
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 10, 2023
भारत के लिए चौथे नंबर पर युवराज ने किया है कमाल
टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में चौथे नंबर पर युवराज सिंह ने बढ़िया प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल 2000 से 2017 तक इस नंबर पर खेला है। साल 2011 में टीम इंडिया ने विश्वकप जीता था और युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। इस पोजिशन पर युवराज सिंह ने 113 मैचों में 3384 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 सेंचुरी और 17 फिफ्टी निकलीं।
युवराज के जाने के बाद कोई जगह पक्की नहीं कर पाया
युवराज सिंह ने ओवर ऑल 304 वनडे खेले हैं। उन्होंने 2017 में चैंम्पियंस ट्रॉफी खेलने के बाद रिटायरमेंट ले लिया था। युवी ने वनडे में 8701 रन बनाए हैं। युवराज सिंह के जाने के बाद इस नंबर पर टीम इंडिया ने एक दर्जन से ज्यादा बल्लेबाजों का ट्राई किया, लेकिन किसी ने जगह पक्की नहीं कर पाई।
तिलक ने की रोहित की तारीफ
वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा की तारीफ में भी रोहित ने कसीदे पढ़े। रोहित शर्मा ने कहा ‘तिलक वर्मा बहुत प्रतिभाशाली हैं, उनमें भूख है, यह सबसे महत्वपूर्ण बात है, वह बहुत परिपक्व हैं और जब भी मैं उनसे बात करता हूं तो लगता है कि उन्हें क्या करना है और कब हिट करना है, वे सबकुछ जानते हैं।