---विज्ञापन---

World Cup 2023: अब कौन पलट सकता है वेस्टइंडीज की किस्मत? जेसन होल्डर ने किया खुलासा

World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 में वेस्टइंडीज नजर नहीं आएगी, क्योंकि एक वक्त सबसे ताकतवर मानी जाने वाली टीम इस बार क्वालिफाई तक नहीं कर पाई है। टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। विश्वकप 2023 से बाहर होने पर टीम के सीनियर प्लेयर जेसन होल्डर ने बताया कि अब कौन टीम की किस्मत पलट […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 2, 2023 13:54
Share :
Jason Holder
Jason Holder

World Cup 2023: वनडे विश्वकप 2023 में वेस्टइंडीज नजर नहीं आएगी, क्योंकि एक वक्त सबसे ताकतवर मानी जाने वाली टीम इस बार क्वालिफाई तक नहीं कर पाई है। टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। विश्वकप 2023 से बाहर होने पर टीम के सीनियर प्लेयर जेसन होल्डर ने बताया कि अब कौन टीम की किस्मत पलट सकता है और खोया हुआ गौरव वापस दिला सकता है।

युवा खिलाड़ियों को सपोर्ट करना होगा

स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जेसन होल्डर ने कहा कि टीम के कुछ युवा खिलाड़ियों को थोड़े गाइडेंस की जरूरत है और ये वेस्टइंडीज को बुलंदियों तक ले जा सकते हैं। जेसन होल्डर ने कहा कि अभी सबकुछ खत्म नहीं हुआ है। टीम में कई सारे युवा खिलाड़ी हैं जो वेस्टइंडीज को उसका पुराना गौरव वापस लौटा सकते हैं।

---विज्ञापन---

जेसन होल्डर का पूरा बयान

जेसन होल्डर ने टीम को लेकर कहा कि ‘मुझे नहीं लगता है कि सबकुछ ही खत्म हो गया है। कई सारे युवा खिलाड़ी टीम में हैं, जो डेवलप हो सकते हैं और वेस्टइंडीज टीम की किस्मत पलट सकते हैं। हमारी टीम में युवा खिलाड़ी काफी ज्यादा हैं और हमें उन्हें लगातार सपोर्ट करना होगा। ये काफी जरूरी है कि हम टूर्नामेंट के बाद के समय का सही तरह से प्रयोग करें और चीजों को सही जगह पर रखें ताकि अपने टैलेंट को डेवलप कर सकें।’

स्कॉटलैंड ने तोड़ा वेस्टइंडीज का सपना

दरअसल, इसी साल भारत में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफ़ायर्स में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने हराया है। इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया। स्कॉटलैंड की टीम ने पहली बार वनडे इतिहास में वेस्टइंडीज को हराया और भारत मे होने वाले विश्व कप से कैरिबियाई टीम का पत्ता साफ कर दिया। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाए थे, जवाब में स्कॉटलैंड ने 7 विकेट शेष रहते 44वें ओवर में इस टारगेट को हासिल कर लिया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 02, 2023 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें