---विज्ञापन---

क्रिकेट

World Cup 2023: वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकता है स्टार कप्तान, विश्व कप से पहले दिया ये बड़ा बयान

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा वह संन्यास के बारे में सोच रहे हैं और जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं। पैट कमिंस इन दिनों चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हैं। […]

Author Edited By : Bhoopendra Rai Updated: Aug 16, 2023 19:54
Pat Cummins
Pat Cummins

World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा वह संन्यास के बारे में सोच रहे हैं और जल्द ही इस पर फैसला ले सकते हैं। पैट कमिंस इन दिनों चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए मिचेल मार्श को कप्तान बनाया गया है।

पैट कमिंस को एशेज सीरीज के दौरान बायीं कलाई में चोट लगी थी। इसी के चलते उन्हें साउथ अफ्रीका दौरे पर जगह नहीं मिली। अब पैट कमिंस ने संकेत दिए हैं कि वह भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं। उनका पूरा फोकस वनडे विश्व पर है।

---विज्ञापन---

पैट कमिंस ने दिया ये बयान

वनडे फॉर्मेट से संन्यास के संकेत देते हुए पैट कमिंस ने अपने बयान में कहा ‘ईमानदारी से कहूं तो मैने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा है। लेकिन आगामी विश्व कप के बाद मैं इसका जरूर आंकलन करूंगा। अच्छी बात ये है कि हमारे पास कप्तानी के विकल्प हैं, जिनमें मिचेल मार्श सबसे बेहतर हैं, वह टी20 टीम को भी लीड कर रहे हैं। विश्व कप से पहले जितने वनडे हमने खेले हैं, अगर उनमें कुछ दिग्गज खिलाड़ी न खेलें तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।’

पैट कमिंस का वनडे करियर

मैच- 75
विकेट- 124
बेस्ट- 5/70
औसत- 27.61
इकॉनमी- 5.21

पैट कमिंस ने सिर्फ 2 वनडे मैचों में कप्तानी की

पैट कमिंस की कप्तानी में कंगारू टीम ने इसी साल भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि वह अपनी कप्तानी में इस साल वनडे विश्व कप में देश को चैंपियन बनाएंगे। पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वैसे तो 75 वनडे खेले हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में कप्तानी की है। दिग्गज बल्लेबाज एरोन फिंच के संन्यास लेने के बाद उन्हें वनडे टीम की कमान सौंपी गई थी।

First published on: Aug 16, 2023 07:50 PM

संबंधित खबरें