नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप और विशेषकर इस मैच के लिए दोनों ओर की टीमों ने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं इस बीच वर्ल्ड कप और भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर शाहीन अफरीदी ने बड़ा बयान दिया। अफरीदी का मानना है कि ध्यान सिर्फ इसी एक मैच पर नहीं होना चाहिए। इसके बजाय टीम को विश्व कप जीतने पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है।
सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में सोचना बंद कर देना चाहिए
एक स्थानीय टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अफरीदी ने कहा- हमें सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बारे में सोचना और ध्यान केंद्रित करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह सिर्फ एक खेल है। हमें ये सोचना चाहिए कि विश्व कप कैसे जीता जाए। एक टीम के रूप में यही हमारा उद्देश्य होगा।
मैं पाकिस्तान के लिए खेलूंगा, क्लब स्तर की टीम के लिए नहीं
अफरीदी ने इस दौरान अपनी फिटनेस के बारे में भी बात की। उन्होंने पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट मैच लगभग एक साल पहले श्रीलंका के खिलाफ खेला था। तब उन्हें चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें काफी समय के लिए मैदान से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, अफरीदी ने अपनी मैच फिटनेस के बारे में चिंताओं को खारिज कर दिया। अपनी फिटनेस के बारे में पूछे गए सवाल पर वे थोड़ा नाराज हो गए। उन्होंने कहा- “मैं पूरी तरह से फिट हूं। यही कारण है कि मैं टेस्ट टीम में वापस आया हूं। अगर मैं पूरी तरह से मैच फिट नहीं होता, तो मेरा नाम टीम में नहीं होता। मैं पाकिस्तान की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलूंगा, क्लब स्तर की टीम के लिए नहीं।”