---विज्ञापन---

WI vs IND: टीम इंडिया के चयन से हैरान हैं वसीम जाफर, सिलेक्टर्स से पूछे ये 3 तीखे सवाल

WI vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी को ड्रॉप किया गया है। टीम के चयन को लेकर पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर 3 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jun 24, 2023 15:33
Share :
WI vs IND
WI vs IND

WI vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे के लिए चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी को ड्रॉप किया गया है। टीम के चयन को लेकर पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर 3 अहम सवाल भी पूछे हैं। वसीम जाफर ने टीम के चयन पर एक ट्वीट करके 4 ओपनिंग बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने पर निशाना साधा है।

पहला सवाल

जाफर ने पहले सवाल में पूछा कि सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 4 ओपनिंग बल्लेबाजों को शामिल करने का फैसला समझ से परे है। मैं बीसीसीआई से पूछना चाहता हूं कि इसकी जगह एक मध्यक्रम के अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल क्यों नहीं किया गया? जाफर ने राय देते हुए कहा कि सरफराज को टीम में जगह दी जानी चाहिए थी। बिना पुजारा के टीम का मध्यक्रम थोड़ा कमजोर दिखता है। नंबर 3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा यह भी तय नहीं है?

दूसरा सवाल

वसीम जाफर ने दूसरे सवाल में पूछा कि अभिमन्यू ईश्वरन और प्रियांक पंचाल रणजी और इंडिया ए के लिए लगातार अच्छा कर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं। वे आईपीएल नहीं खेलते हैं तो क्या इसी वजह से नहीं हुआ कि वह आईपीएल नहीं खेलते हैं? रुतुराज लाइन में कहा से आ गए?

तीसरा सवाल

वसीम जाफर ने तीसरे सवाल में आश्चर्य जताया है कि एक महीने के आराम के बाद भी शमी को आराम क्यों दिया गया? जाफर को लगता है कि शमी ऐसे गेंदबाज हैं, जो जितनी बॉलिंग करेंगे उनके फिट और फॉर्म में रहेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट- 12 जुलाई से 16 जुलाई तक
दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई से 24 जुलाई तक

First published on: Jun 24, 2023 03:33 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें