WI vs IND: वेस्टइंडीज और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। लंबे समय से आउट आफ फार्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा को ड्रॉप कर दिया गया है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में एंट्री मिली है। पुजारा को ड्रॉप किए जाने को लेकर पूर्व क्रिकेटर सिलेक्टरों का गुस्सा फूट रहा है। अब हरभजन सिंह ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।
पुजारा का सम्मान किया जाना चाहिए
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पुजारा को ड्रॉप करने का फैसला बिलकुल रास नहीं आया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि ‘चेतेश्वर पुजारा को टीम से ड्रॉप न किया हो, बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक दिया गया हो। साथ ही भज्जी ने कहा कि पुजारा ने टीम इंडिया के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं, इसलिए उनका सम्मान किया जाना चाहिए।’
पुजारा को अकेले बाहर करना सही नहीं
अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 42 साल के हरभजन सिंह ने एक वीडियो में कहा कि ‘यदि आप पुजारा को एक प्रमुख खिलाड़ी नहीं मानते हैं, तो टीम में कोई अन्य भी प्रमुख खिलाड़ी नहीं हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीती और जहां भी भारत ने खेला अच्छा, उन्होंने अहम योगदान दिया है। हालांकि, उन्होंने पिछले एक – डेढ़ साल से लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन फिर अन्य बल्लेबाजों पर भी नजर डालें। सबके लगभग समान आंकड़े हैं, इसलिए उन्हें अकेले बाहर करना सही नहीं है।’
पुजारा में अभी भी प्रदर्शन करने की क्षमता है
भज्जी ने वीडियो में आगे कहा कि ‘पुजारा ने 100 टेस्ट खेले हैं, वह सम्मान के पात्र हैं। मुझे उम्मीद है कि इस फैसले से पहले चयनकर्ताओं और पुजारा के बीच बातचीत हुई होगी। उनमें अभी भी टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन करने की क्षमता है।’
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तानी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 12 जुलाई से 16 जुलाई तक
दूसरा टेस्ट- 20 जुलाई से 24 जुलाई तक