---विज्ञापन---

WI vs IND: इस भारतीय गेंदबाज से काफी इंप्रेस हैं वेस्टइंडीज के महान गेंदबाज कर्टनी वॉल्श, तारीफ में पढ़े कसीदे

WI vs IND: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की। वह सिराज की गेंदबाजी से काफी प्रभावति हुए हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट चटकाने वाले सिराज को लेकर वॉल्श ने कहा, ‘सिराज ने दिखा दिया है कि वह इंडियन पेस अटैक […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 24, 2023 16:36
Share :
Courtney Walsh is impressed with Mohammad Siraj
Courtney Walsh is impressed with Mohammad Siraj

WI vs IND: वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की। वह सिराज की गेंदबाजी से काफी प्रभावति हुए हैं। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 विकेट चटकाने वाले सिराज को लेकर वॉल्श ने कहा, ‘सिराज ने दिखा दिया है कि वह इंडियन पेस अटैक के लीडर हैं। मैच में उनकी रणनीति और आक्रामकता साफ दिखी।’

जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कर्टनी वॉल्श ने सिराज के अलावा डेब्यू करने वाले मुकेश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘मैं दो तेज गेंदबाजों से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ। जिस तरह का कंट्रोल और स्विंग उन्होंने नई गेंद के साथ दिखाया वो काफी शानदार था। एक तेज गेंदबाज के तौर पर आप यही देखना चाहते हैं। भारतीय खिलाड़ी अपने रोल को अच्छी तरह से समझते हैं और उस जिम्मेदारी को निभाते भी हैं।

---विज्ञापन---

पेस अटैक की लीडर हैं मोहम्मद सिराज

कर्टनी वॉल्श ने सिराज को टीम इंडिया के पेस अटैक का लीडर करार दिया। उन्होंने कहा, ‘सिराज को पता है कि वो इस पेस अटैक के लीडर हैं। मैच के दौरान सिराज ने आगे आकर कहा कि मैं गेंदबाजी अटैक को लीड करुंगा और बाकी लोग मुझे फॉलो करेंगे। सिराज ने जिम्मेदारी ली और दिखाया कि वो इस पेस अटैक के अगुवा हैं। उनका पूरा एप्रोच, गेम प्लान और आक्रामकता इसी तरह की थी।’

सिराज ने चटकाए 5 विकेट

अगर मैच की बात करें तो मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 23.4 ओवरों में 60 रन देकर 5 शिकार किए। स्लो पिच पर भी सिराज ने कमाल दिखाया और वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। सिराज के अलावा मुकेश कुमार ने 2 और रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट झटके। 1 विकेट आर अश्विन के खाते में गया। चौथे दिन मेजबानों ने 7.4 ओवर में सिर्फ 26 रनों के अंदर बचे हुए 5 विकेट गंवाए।

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज को मिला है 365 रनों का लक्ष्य

2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहली पारी में 438 रन बनाए। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 255 रन पर आलआउट हुए। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 181 रन बनाए और पारी घोषित करके मेजबान टीम को 365 रनों का लक्ष्य दिया है।

आखिरी दिन वेस्टइंडीज को चाहिए 289 रन

टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा ने 57, जबकि ईशान किशन ने 52 रन की पारी खेली। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। अब खेल के आखिरी दिन मेजबान टीम को कुल 289 रनों की दरकार है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 24, 2023 04:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें