WI vs IND 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब वनडे सीरीज होगी। पहला मुकाबला 27 जुलाई यानी आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। वनडे विश्वकप 2023 से बाहर होने के बाद वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-0 से हार मिली है। इसके बाद भी कैरिबियाई टीम के कप्तान शाई होप के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने सीरीज के आगाज से पहले हुंकार भरी और बड़ा बयान दिया है।
शाई होप ने अपने इरादे साफ करते हुए कहा कि वह इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया को बुरी तरह हराना चाहते हैं, जिससे वनडे विश्वकप 2023 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पानी की निराशा को दूर किया जा सके। होप का मानना है कि उनकी टीम के पास भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके वनडे क्रिकेट में वापसी का सुनहरा मौका है।
हम क्या कर सकते हैं दुनिया को बताएंगे
शाई होप ने पहले वनडे को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए वापसी करने का अच्छा मौका है। टेस्ट की अपेक्षा ये फॉर्मेट अलग है, लेकिन हमारे लिए एक मौका है कि अपनी अपनी स्किल दिखाएं और दुनिया को बताएं कि हम क्या कर सकते हैं।’
हम जीत हासिस करेंगे
शाई होप ने वनडे विश्वकप के लिए क्वालीफाई नहीं करने पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘हम जानते हैं कि जिम्बाब्वे में जो हुआ वो अब बीत चुका है। कुछ चीजों पर हमें काम करने की जरूरत है। जब भी हम मैदान में उतरते हैं तो जीत के लिए ही जाते हैं। हमें मालूम है कि हम हर एक मैच नहीं जीत सकते, फिर भी हमारी कोशिश उसी की रहती है। हमें उम्मीद है कि इस सीरीज में हम जीत हासिल करेंगे।
वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शिम्रोन हेटमायर, एलिक अथानाजे, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशाने थॉमस, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, डोमिनिक ड्रेक्स , यानिक कैरिया