WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी फ्लॉप रहा। इस सीरीज में स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला नहीं चला। उन्हें टी20 सीरीज के 4 मैचों में फ्लॉप होने के बाद भी लगातार मौका दिया गया, लेकिन वह एक भी मैच में बल्ले से कमाल नहीं दिखा पाए। ये दौरा संजू के लिए बेहद बुरा रहा।
संजू के ने वनडे में 60 जबकि टी20 सीरीज में सिर्फ 32 रन बनाए
वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके। पहले तो संजू का बल्ला वनडे सीरीज में खामोश रहा था। उन्होंने 30 की औसत से 2 मैचों में 60 रन नाए थे। उनके बल्ले से सिर्फ 1 फिफ्टी लगाई थी। फिर टी20 में संजू फ्लॉप रहे। उन्होंने 3 मैचों में सिर्फ 10.7 की औसत से कुल 32 रन बनाए। संजू इस सीरीज में बेहद साधारण रहे और स्पिनर्स के खिलाफ उन्होंने अपना विकेट खोया।
Sanju Samson dismissed for 13 from 9 balls. pic.twitter.com/bXikMJjucA
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 13, 2023
---विज्ञापन---
वेस्टइंडीज दौरे पर संजू सैमसन का प्रदर्शन
- दूसरा वनडे- 9 रन
- तीसरा वनडे- 51 रन
- पहला मैच- 12 रन
- दूसरा मैच- 7 रन
- तीसरा मैच-बैटिंग नहीं आई
- चौथा मैच- बैटिंग नहीं आई
- पांचवा मैच-13 रन
Sanju Samson In West Indies Series :-
1st Match – 12(12)
2nd Match – 7(7)
3rd Match – DNB
4th Match – DNB
5th Match – 13(9)His Fans Always Cries Because He Doesn't Get Enough Chances, But When He Gets He Literally Waste That Chances. pic.twitter.com/EV3WNvktP4
— Aufridi Chumtya (@ShuhidAufridi) August 13, 2023
संजू सैमसन की टीम से हो सकती है छुट्टी
संजू सैमसन का इतिहास रचा है कि उन्हें कभी टीम इंडिया में लगातार मौके नहीं मिले। ये खिलाड़ी कभी बाहर तो कभी अंदर रहा। हालांकि वेस्टइंडीज दौरे पर संजू ने 4 टी20 और 2 वनडे खेले। लेकिन वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में उनके पास खुद को साबित करने का बढ़िया मौका था, जिसका उन्होंने फायदा नहीं उठाया।
संजू फ्लॉप, किशन चमके
संजू सैमसन को आगामी एशिया कप और वनडे विश्वकप के लिए एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर फ्लॉप होने के बाद अब टीम में जंसू की जगह पर खतरा मंडराने लगा है। वेस्टइंडीज दौरे पर जहां संजू फ्लॉप रहे तो वहीं ईशान किशन ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने एक टी20 में 9 रन बनाए थे। इससे पहले किशन ने वनडे सीरीज के 3 मैचों में 52, 55, 77 रनों की शानदार पारियां खेल एशिया कप और विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।