West Indies vs India 5th T20I: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने कमाल की गेंदबाजी की। शेफर्ड ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 31 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया और टीम इंडिया को 165 रनों पर रोक दिया। शेफर्ड ने इस शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के दिग्गज आलराउंडर रहे ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है।
शेफर्ड ने ब्रावो को छोड़ा पीछे
भारत के खिलाफ टी20 की एक पारी में सबसे बेस्ट गेंदबाजी करने के मामले में रोमारियो शेफर्ड ने ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ा है। शेफर्ड ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 शिकार किए। जबकि ब्रावो ने साल 2009 में 38 रन देकर 4 शिकार किए थे। इस लिस्ट में ओबेद मैकॉय टॉप पर हैं, जिन्होंने साल 2022 में अपने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 6 इंडियन बल्लेबाजों को आउट किया था।
Best bowling figures today for Romario Shepherd in T20I 🏏💥💥 #WIvIND #WIHome #KuhlT20 pic.twitter.com/l5n0LxBQH8
— Windies Cricket (@windiescricket) August 13, 2023
---विज्ञापन---
टी20 की एक पारी में भारत के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी करने वाले वेस्टइंडीज के बॉलर
6/17 – ओबेद मैककॉय, बैसेटेरे, (2022)
4/16 – डैरेन सैमी, पोर्ट ऑफ स्पेन (2011)
4/31 – रोमारियो शेफर्ड, लॉडरहिल, (2023)
4/38 – ड्वेन ब्रावो, लॉर्ड्स, (2009)
3/24 – फिदेल एडवर्ड्स, लॉर्ड्स, (2009)
Romario Shepherd picks up his best in T20Is, India finish with 165-9 thanks to SKY 👊
Which team will leave 🇺🇸 victorious? #WIvIND
👉 https://t.co/HhGNUmzhzE pic.twitter.com/PG5mLBSJO9
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 13, 2023
टीम इंडिया ने बनाए 165 रन
अगर मैच की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 166 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 61 रनों का योगदान दिया, जबकि तिलक वर्मा ने 27 रन बनाए।