---विज्ञापन---

West Indies vs India 2nd T20: 1 रन चुराना सूर्या को पड़ा भारी, काइल मेयर्स ने रॉकेट थ्रो से किया खेल, देखें वीडियो

West Indies vs India 2nd T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पावरप्ले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 34 […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 6, 2023 20:53
Share :
Suryakumar
Suryakumar

West Indies vs India 2nd T20: वेस्टइंडीज और भारत के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पावरप्ले में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत ने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 34 रन बनाए हैं।

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 7 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद सूर्यकुमार यादव को भी वापस लौटना पड़ा। वह 1 रन चुराने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। दरअसल, चौथे ओवर में वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर 1 रन चुराने के चक्कर में सूर्या अपना विकेट खो बैठे।

---विज्ञापन---

इस तरह आउट हुए सूर्या

दरअसल, ईशान किशन ने मिड विकेट पर गेंद को धकेला और सिंगल के लिए दौड़ गए। दूसरे छोर पर खड़े सूर्या जब तक क्रीज पर पहुंच पाते काइल मेयर्स ने डायरेक्ट थ्रो से उन्हें रन आउट कर दिया। आउट होने के बाद सूर्या निराश होकर पवेलियन लौटे। शायद उन्हें खुद अहसास था कि गलती हो गई। पहले मुकाबले में भी सूर्या ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे। उन्होंने 21 गेंदों में 21 रन बनाए थे।

10 ओवर में टीम इंडिया ने बनाए 64 रन

अगर मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक 10 ओवर का खेल हो चुका है। भारत ने 3 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं। ईशान किशन 27, शुभमन गिल 7 और सूर्या कुमार यादव 1 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट आए हैं। क्रीज पर तिलक वर्मा 20 जबकि संजू सैमसन 4 रन बनाकर नाबाद हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Aug 06, 2023 08:53 PM
संबंधित खबरें