---विज्ञापन---

WCPL 2023: कैरेबियाई प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरेगी RCB की स्टार खिलाड़ी, ऑक्शन से पहले ही हुआ चयन

WPCL 2023: भारतीय महिला टीम की युवा स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। इसी की बदौलत उन्हें कैरेबियन वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 की टीम गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स ने ड्राफ्ट पिक में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वे इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jul 1, 2023 11:30
Share :
WPCL 2023 Shreyanka Patil

WPCL 2023: भारतीय महिला टीम की युवा स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पाटिल इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं। इसी की बदौलत उन्हें कैरेबियन वुमेंस प्रीमियर लीग 2023 की टीम गुयाना अमेज़ॅन वॉरियर्स ने ड्राफ्ट पिक में अपनी टीम में शामिल कर लिया है। वे इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।

आरसीबी की ओर से डब्ल्यूपीएल में लिया भाग

20 वर्षीय स्पिन ऑलराउंडर श्रेयंका पहली बार महिला प्रीमियर लीग 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अपने शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए सुर्खियों में आईं। वह आरसीबी के लिए छह विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज थीं। उन्होंने 151.21 की स्ट्राइक रेट से 62 रन बनाकर अपनी फिनिशिंग का कौशल भी दिखाया।

---विज्ञापन---

इमर्जिंग एशिया कप में बनी थी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

उन्होंने एसीसी महिला इमर्जिंग एशिया कप में भारत की खिताबी जीत के दौरान केवल दो पारियों में नौ विकेट लेकर अपना नाम कमाया। उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और अब उन्हें एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले बिना महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में खेलने का अनुबंध मिल गया है।

स्मृति मंधाना समेत अन्य खिलाड़ी भी विदेशी लीग में ले चुकी भाग

पुरुष क्रिकेटरों के विपरीत, भारतीय महिला क्रिकेटरों को विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में खेलने की अनुमति है। स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर ने पिछले सीज़न में ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग और इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में भाग लिया था।

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jul 01, 2023 11:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें