---विज्ञापन---

PCB की इस डिमांड पर भड़के वसीम अकरम, खूब सुनाई खरी-खोटी

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने 2023 विश्व कप के वेन्यू के रूप में अहमदाबाद के चयन पर अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना की है। भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। अकरम ने कराची में एक कार्यक्रम में […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Jun 28, 2023 18:50
Share :
ODI World Cup 2023 PCB Wasim Akram
ODI World Cup 2023 PCB Wasim Akram

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने 2023 विश्व कप के वेन्यू के रूप में अहमदाबाद के चयन पर अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की आलोचना की है। भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। अकरम ने कराची में एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा- पाकिस्तान को अनावश्यक तनाव से बचना चाहिए और उन स्थानों पर मैच खेलना चाहिए जहां वे निर्धारित हैं। हम अहमदाबाद में नहीं खेलेंगे जैसे अनावश्यक बयान मुझे समझ नहीं आते। पाकिस्तान के खिलाड़ियों से पूछो, उन्हें कोई परवाह नहीं है, वे वहीं खेलेंगे जहां उनका खेलना तय है।

इन बातों से आगे बढ़ना चाहिए

अकरम ने आगे एशिया कप के लिए भारत के पाकिस्तान न आने और पाकिस्तान के वर्ल्ड कप के लिए इंडिया जाने वाले सवाल पर कहा- मैं ईगो के पक्ष में हूं। यदि आपके पास ईगो है और आपको लगता है कि आप अपने रुख पर कायम रह सकते हैं तो आपको बोलना चाहिए। लेकिन फिर भी मुझे लगता है कि इससे आगे बढ़ना चाहिए। कुछ भी कहने से पहले हमेशा सोचें, लेकिन अगर आप नहीं कर सकते तो इसके बारे में बात न करें, हर कोई अपने देश के लिए देशभक्त है। मुझे कहना होगा कि यह सिर्फ एक खेल है। इसे एक खेल के रूप में लें।

---विज्ञापन---

सुरक्षा को लेकर जताई थी चिंता

अहमदाबाद में खेलने को लेकर पीसीबी ने सुरक्षा कारणों से चिंता जताई थी। हालांकि, पीसीबी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के बीच चर्चा हुई। बीसीसीआई एशिया कप के लिए पीसीबी के प्रस्तावित हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने पर सहमत हो गया, जिससे इस मुद्दे को सुलझाने में मदद मिली। इन चर्चाओं के बाद बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच अब 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Jun 28, 2023 06:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें