Wasim Akram’s Advice to Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने हाल ही में कप्तानी से इस्तीफा देने वाले मौजूदा खिलाड़ी बाबर आजम की कप्तानी पर पहले ही सुझाव दिया था. 29 वर्षीय बल्लेबाज को लेकर उनका कहना था कि बाबर को पाकिस्तान सुपर लीग में कप्तानी नहीं करनी चाहिए। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ हुई बातचीत के दौरान पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा था बाबर को लीग (पीएसएल) में शिरकत करना चाहिए और पैसा लेकर घर जाना चाहिए। टीम का नेतृत्व करना जीवन में अतिरिक्त तनाव लाता है।
वसीम अकरम और बाबर आजम पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स के लिए एक साथ काम कर चुके हैं। अकरम का कहना है, ‘मैंने कुछ साल पहले बाबर आजम को राय दी थी कि लीग में आपको कप्तानी नहीं करिए। आप देश के बड़े (अनुभवी) क्रिकेटर हैं। आप यहां पैसा लो, अपना खेल खेलो, रन बनाओ और घर जाओ। नेशनल टीम (पाकिस्तान) की कप्तानी ठीक है। लीग बिना किसी वजह के हमारे ऊपर अलग से दबाव लाती है।’
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Auction: 3 खिलाड़ियों के लिए जी जान लगा देगी LSG, एक तो मध्यक्रम में बदल देता है अकेले मैच का रुख
वर्ल्ड कप 2023 में ग्रीन टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हाल ही में बाबर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी है। उनकी अनुपस्थिति में पाकिस्तान क्रिकेट ने टेस्ट फॉर्मेट की कमान शान मसूद के हाथ में सौंपी है, जबकि टी20 का नया कप्तान शाहीन अफरीदी को बनाया गया है। अफरीदी पीएसएल में अपनी कप्तानी का जलवा दिखा चुके हैं।
बताया जा रहा है पीएसएल 2024 का आगाज इस बार फरवरी माह में हो सकता है। वहीं टूर्नामेंट का आयोजन इस बार पाकिस्तान में न होकर दुबई में खेले जाने की संभावना है। बाबर यहां पेशावर जाल्मी की टीम का नेतृत्व करेंगे।