---विज्ञापन---

ODI World Cup 2023: ‘भारत में पाकिस्तान की टीम के लिए बनेंगे गेम चेंजर…’, वकार यूनिस ने बताए 4 खिलाड़ियों के नाम

ODI World Cup 2023: भारत में इस साल होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर की टीमें तैयारियों में जुटी हैं। भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में प्रस्तावित है। इस मैच से पहले क्रिकेट के दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस ने भी इसे लेकर अपने […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Aug 4, 2023 18:55
Share :
ODI World Cup 2023 Waqar Younis
ODI World Cup 2023 Waqar Younis

ODI World Cup 2023: भारत में इस साल होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर की टीमें तैयारियों में जुटी हैं। भारत-पाकिस्तान का मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में प्रस्तावित है। इस मैच से पहले क्रिकेट के दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणियां कर रहे हैं। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस ने भी इसे लेकर अपने विचार रखे हैं। यूनिस ने कहा- हाई-वोल्टेज मुकाबले में मैच का दबाव कभी भी बड़ी चिंता नहीं थी। हमारे समय में प्रैशर इतनी बड़ी चिंता नहीं थी जितनी अभी लगती है।

तीन गुना होगा दबाव 

यूनिस ने कहा- जब भी आप उनके साथ खेलेंगे दबाव तीन गुना होगा। दबाव हमेशा अधिक होता है, लेकिन शायद हमारे समय में यह तुलनात्मक रूप से कम था क्योंकि हम अपने शुरुआती दिनों में बहुत क्रिकेट खेलते थे। फिर भी इन दिनों खिलाड़ी दबाव को निश्चित रूप से बेहतर तरीके से संभाल रहे हैं। ये मैच विनर हमें गेम जिताएंगे।

---विज्ञापन---

बाबर, शाहीन, फखर और इमाम कर सकते हैं कमाल

यूनिस ने आगे कहा- पाकिस्तानी टीम ने हाल के दिनों में दबाव को बेहतर तरीके से संभाला है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां खेलते हैं। चाहे भारत या पाकिस्तान में, अगर आपका प्रॉसेस कंट्रोल में है और आप अपने स्किल्स और प्लांस को लागू करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हमें कोई समस्या है।

हमारे पास मैच विजेता हैं, हमारे पास ऐसे व्यक्ति हैं जो अकेले दम पर आपको मैच जिता सकते हैं। जिसमें खुद बाबर भी शामिल हैं। शाहीन अफरीदी और फखर जमां चमत्कार कर सकते हैं। मैंने इमाम को भी शानदार पारियां खेलते देखा है। इसलिए मुझे लगता है कि ये पाकिस्तान के लिए गेम चेंजर बनेंगे।

---विज्ञापन---

पाकिस्तान के विश्व कप में हिस्सा लेने पर फैसला जल्द 

पाकिस्तान ने अभी तक भारत में होने वाले आगामी विश्व कप में अपनी भागीदारी को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 14 सदस्यीय पैनल से सिफारिशें प्राप्त करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की प्रबंधन समिति का नेतृत्व कर रहे जका अशरफ ने गुरुवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय पैनल से मुलाकात की।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Aug 04, 2023 06:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें