---विज्ञापन---

Happy Birthday Virat: ‘रगों में खून की जगह शतक दौड़ता है,’ वीरेंद्र सहवाग ने खास अंदाज में किंग कोहली को किया Wish

IND vs SA: विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अलग अंदाज में बधाई दी है।

Edited By : Abhinav Raj | Updated: Nov 5, 2023 14:21
Share :
Virender Sehwag wished Virat Kohli birthday said century runs through veins
विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग।

Happy Birthday Virat Kohli: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। कोहली के बर्थडे के मौके पर देशभर से करोड़ों फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। दूसरी ओर कोहली के जन्मदिन के ही मौके पर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच कोहली के जन्मदिन को और अधिक स्पेशल बना रहा है। इस कड़ी में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने अलग अंदाज में कोहली को जन्मदिन की बधाई दी है। सहवाग ने कोहली को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि विराट कोहली के रगों में खून की जगह शतक दौड़ता है।

कोहली के रगों में खून की जगह शतक

वीरेंद्र सहवाग ने कोहली के जन्मदिन पर उनकी जमकर तारीफ की है। सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि विराट कोहली अपनी कार्य-नैतिकता, जुनून, कड़ी मेहनत और प्रतिभा के साथ क्रिकेट पर राज किया है। सहवाग ने आगे कहा कि उतार-चढ़ाव सभी के जीवन में लगा ही होता है, लेकिन एक चीज हमेशा से कोहली के भीतर देखने को मिली है, तीव्रता और रनों की भूख। सहवाग ने आगे कहा कि कोहली के रगों में खून की जगह शतक दौड़ता है। इसके साथ ही सहवाग ने विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी है।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: सिर्फ 5 गेंद ने लिख डाली Hardik Pandya की विदाई की कहानी, ठीक हो रहे पांड्या कैसे हो गए बाहर

कोहली जड़ेंगे बर्थडे स्पेशल शतक?

बता दें कि आज फैंस की नजर विराट कोहली के सेंचुरी पर भी होने वाली है। विराट कोहली कई मुकाबले से फैंस को 49वां शतक के लिए इंतजार करवा रहे हैं। 49वां शतक जड़ते ही विराट कोहली आईसीसी वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे। कोहली आखिरी मुकाबले में ही यह कारनामा करने वाले थे, लेकिन वह शतक से चूक गए थे, ऐसे में आज फैंस बर्थडे स्पेशल शतक का इंतजार कर रहे हैं।

First published on: Nov 05, 2023 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें