---विज्ञापन---

T20 World Cup से बाहर होने पर Virat Kohli ने फैंस के लिए क्यों बोला Thanks? इन शब्दों से बयां किया दर्द..

Virat Kohli: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो गई है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से मात दी। इस हार से क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी भी टूट गए हैं। सभी निराश हैं। रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Nov 11, 2022 15:09
Share :
Virat Kohli said thanks for fans after t20 World Cup 2022 defeat
Virat Kohli said thanks for fans after t20 World Cup 2022 defeat

Virat Kohli: टी 20 वर्ल्ड कप 2022 से टीम इंडिया बाहर हो गई है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से मात दी। इस हार से क्रिकेट फैंस और खिलाड़ी भी टूट गए हैं। सभी निराश हैं। रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने दिल की बात लिखी है।

वर्ल्ड कप से बाहर होने पर विराट कोहली ने क्या कहा?

वर्ल्ड कप से बाहर होने पर विराट कोहली पूरी तरह निराश नजर आए। उन्होंने अपने ट्विटर पर टीम के साथ अपने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सभी खिलाड़ी राष्ट्रगान के लिए खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्सन में विराट कोहली ने लिखा, ‘हम अपने सपने को हासिल किए बिना ही दिलों में निराशा के साथ ऑस्ट्रेलिया को छोड़ रहे हैं, लेकिन हम एक ग्रुप के रूप में कई यादगार पलों को वापस ले जा रहे हैं। हम यहां से बेहतर होने का लक्ष्य रखते हैं।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें T20 World cup 2022: ‘मुझे गर्व है’…करारी हार से दुखी रोहित-विराट के लिए Yuvraj Singh ने भेजा प्यार…जानें क्या कहा?

विराट कोहली ने फैंस को बोला धन्यवाद

विराट कोहली ने आगे लिखा कि ‘हमारे सभी प्रशंसकों का धन्यवाद जो स्टेडियम में हमारा समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आए। इस जर्सी को पहनकर देश का प्रतिनिधित्व करने से हमेशा गर्व महसूस होता है।’ विराट के इन शब्दों से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितने निराश और भावुक होकर स्वदेश लौट रहे हैं।

विराट ने बल्ले से दिखाया कमाल

आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में बल्ले से जबरदस्त कमाल दिखाया. उन्होंने 6 पारियों में कुल 296 रन बनाए जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे।

अभी पढ़ें टीम इंडिया की करारी हार: शोएब अख्तर ने पूछा- इस खिलाड़ी को क्यों नहीं खिलाया

मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा था?

मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि ‘आज जिस तरह से रिजल्ट आया उससे काफी निराश हूं, हमने उस स्कोर को बनाने के लिए अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। हम गेंद से सही नहीं रहे और अच्छा खेल नहीं दिखा सके। नॉकआउट मैचों में दबाव को झेलना काफी जरूरी होता है, इन सभी खिलाड़ियों ने इसे समझने के लिए काफी खेला है. ये लोग आईपीएल मैचों में दबाव में खेले हैं, यह सब कूल रहने के बारे में है।’

भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच स्कोरकार्ड

भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की और 6 विकेट पर 168 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। हार्दिक ने 33 बॉल पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हार्दिक के अलावा विराट कोहली ने 40 बॉल पर 50 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 24 बॉल बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। जोस बटलर ने 49 गेंद में नौ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की पारी खेली, जबकि एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद में नाबाद 86 रन बनाए।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Nov 11, 2022 11:46 AM
संबंधित खबरें