---विज्ञापन---

Watch Video: विराट कोहली ने फिर जीता दिल, व्हीलचेयर पर बैठे फैन को आगे बढ़कर दिया ऑटोग्राफ

Virat Kohli gives autograph to fans: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का अपने फैंस से खास लगाव है। कोहली को जब भी मौका मिलता है वे अपने चाहने वालों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने उन प्रशंसकों का दिन बना दिया जो उनका ऑटोग्राफ […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Oct 5, 2023 19:49
Share :
Virat Kohli autograph to fans IND vs AUS

Virat Kohli gives autograph to fans: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का अपने फैंस से खास लगाव है। कोहली को जब भी मौका मिलता है वे अपने चाहने वालों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। भारतीय अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने उन प्रशंसकों का दिन बना दिया जो उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए चेन्नई के टीम होटल में एकत्र हुए थे। कोहली और टीम के बाकी सदस्य रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 विश्व कप के अपने शुरुआती मैच की तैयारी कर रहे हैं।

कोहली ने व्हीलचेयर पर बैठे फैन को दिया ऑटोग्रॉफ

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कोहली भारत की नई ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रहे हैं और प्रशंसकों द्वारा लाई गई अपनी तस्वीरों पर अपना ऑटोग्राफ दे रहे हैं। निश्चित रूप से उन भाग्यशाली प्रशंसकों के लिए एक यादगार पल जो स्टार बल्लेबाज की एक झलक देखना चाहते थे। इन सभी के बीच विराट कोहली ने व्हीलचेयर पर उनकी तस्वीर लेकर बैठे हुए फैन को भी ऑटोग्राफ दिया। इसके बाद वह गदगद हो गया। फैन ने एक वीडियो में बताया है कि विराट खुद आगे बढ़कर उन्हें ऑटोगाफ देने आए थे जिसे देखकर वे खुश हो गए थे।

---विज्ञापन---

कोहली ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना

कोहली कुछ दिनों के लिए टीम से दूर थे हालांकि उन्होंने बुधवार को चेन्नई में नेट्स पर पसीना बहाया और पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यह दो घंटे का सत्र था जिसे कोहली ने 45 मिनट तक बढ़ा दिया। पूर्व भारतीय कप्तान के साथ, रवींद्र जड़ेजा और हार्दिक पंड्या जैसे अन्य खिलाड़ी भी नेट्स पर मौजूद थे और उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी कौशल पर भी काम किया।

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Oct 05, 2023 07:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें