---विज्ञापन---

On This Day: 15 साल पहले ‘किंग कोहली’ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में रखा था कदम, जानें अब तक कैसा रहा उनका सफर

Virat Kohli 15 years in cricket: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। इस मैच में किंग कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे और […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 18, 2023 07:30
Share :
IND vs PAK Asia Cup 2023 Virat Kohli

Virat Kohli 15 years in cricket: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी और चेज मास्टर के नाम से मशहूर विराट कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था। इस मैच में किंग कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे और केवल 12 रन बनाए थे। हालांकि इसके बाद उन्होंने ऐसा खेल दिखाया जिसने दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स को हैरान कर दिया। 15 साल के करियर में कोहली ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं जो उन्हें दुनिया के सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक बनाता है।

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स जो उन्हें बनाते हैं खास

दिल्ली के रहने वाले विराट कोहली भारत की 2011 की विश्व विजेता टीम के हिस्सा थे। उन्होंने 15 साल के करियर में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल है। वे भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सात डबल सेंचुरी जड़ी है।

---विज्ञापन---

कोहली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। उनके नाम कुल 76 सेंचुरी है। वे वनडे में सबसे तेजी से 8 हजार, 9 हजार, 10 हजार, 11 हजार और 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके अलावा भी उनके कई रिकॉर्ड्स है जो कि उनके सफर को बेहद खास बनाते हैं।

रन मशीन हैं कोहली, हर फॉर्मेंट में लगाया अंबार

विराट कोहली ने अब तक 501 मुकाबलें खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 25, 582 रन बनाए हैं। कोहली ने 111 टेस्ट की 187 पारियों में 49.29 की औसत और 55.23 की स्ट्राइक रेट से 8,676 रन बनाए हैं। वहीं वनडे के तो वे बादशाह हैं। उन्होंने इस फॉर्मेंट में 265 पारियों में 57.32 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 12,898 रन बनाए। वहीं टी20 में उन्होंने 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए हैं। वे भारत के इस फॉर्मेंट के सबसे सफल बल्लेबाज भी हैं।

---विज्ञापन---

 

 

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 18, 2023 07:30 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें