ODI World Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2023 में भारतीय टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में फैंस को वो सब देखने को मिला जो एक क्रिकेट फैंस देखना चाहता है। इस मैच में विराट कोहली की शतकीय पारी ने दुनियाभर के करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया। इसके अलावा विराट द्वारा बल्लेबाजी के दौरान अंपायर का वाइड बॉल न देना और केएल राहुल द्वारा विराट को शतक के लिए मनाना ये सब इस मैच में देखने को मिला है। यहां तक की दर्शकों को इस मैच में विराट द्वारा गेंदबाजी भी करते हुए देखा गया। अब इस पर सभी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, विराट की इस शतकीय पारी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।
विराट का शतक, भज्जी का रिएक्शन
इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक विराट कोहली के शतक को लेकर हरभजन सिंह ने कहा कि, “मैच में विराट कोहली ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि वह वाकई वाइड बॉल थी लेकिन इसको छोड़ना चाहिए। अंपायर भी चाहते थे कि विराट कोहली का शतक हो। इसी के चलते अंपायर ने वाइड बॉल नहीं दी होगी। विराट की शानदार फॉर्म देखकर काफी अच्छा लगा।”
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से बाहर! BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
विराट ने खेली 103 रनों की पारी
बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजीस करते हुए विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 103 रनों की नाबाद पारी खेली है। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने 6 चौके और 4 शानदार छक्के लगाए। कोहली ने अपना शतक भी छक्का लगाकर ही पूरा किया था। अब वनडे इंटरनेशनल में विराट के नाम 48 शतक हो गए है और वे सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड से महज एक शतक पीछे है।
भारत की लगातार चौथी जीत
विश्व कप 2023 में ये भारत की लगातार चौथी जीत है। अब 8 प्वाइंट्स के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर मौजूद है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला धर्मशाला के मैदान में 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ चोट लगने के बाद अब हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच से बाहर हो गए है। अब देखने वाली बात होगी कि, हार्दिक की जगह कप्तान रोहित शर्मा किस खिलाड़ी को टीम में शामिल करते है।