Virat Kohli to break Sachin Tendulkar records: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। इसमें भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। विराट कोहली के लिए वर्ल्ड कप बेहद खास साबित होने वाला है। ये उनका आखिरी विश्वकप हो सकता है। इसमें जहां उनका लक्ष्य देश को खिताब दिलाना होगा वहीं वे सचिन तेंदुलकर के भी कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।
वनडे के सबसे बड़े शतकवीर बनने का मौका
भारतीय स्टार विराट कोहली की हमेशा सचिन तेंदुलकर से तुलना की जाती है और हो भी क्यों ना। वे भारतीय दिग्गज के कई रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं। ऐसे में जब वे वर्ल्ड कप में उतरेंगे तो तो कोहली की नजरें वनडे के सबसे बड़े शतकवीर बनने पर भी होगी। दरअसल वनडे इंटरनेशनल में कोहली के 47 शतक हो चुके हैं। अगर वे 3 शतक और जड़ देते हैं तो इस फॉर्मेंट में शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ देंगे जिनके 49 शतक हैं।
एक विश्वकप में सबसे ज्यादा रन
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। विराट कोहली इन दिनों शानदार लय में है और अगर वे अपना टॉप फॉर्म दिखाते हैं तो सचिन का ये रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं।
एक विश्वकप में सबसे ज्यादा चौके
सचिन तेंदुलकर ने 2003 के विश्वकप में 75 चौके लगाए थे जो कि अभी तक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। भारतीय स्टार विराट कोहली को भी चौके जड़ने का शौक है और अगर वे तेजी से रन बनाते हुए बाउंड्री ढूंढने में कामयाब रहते हैं तो गॉड ऑफ क्रिकेट के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।