---विज्ञापन---

Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली हैं तीनों फॉर्मेट के ‘किंग’, यहां देखें उनके रिकॉर्ड्स और बेहतरीन पारियां

Virat Kohli Birthday: भारतीय टीम की आलराउंड बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक साधारण परिवार में जन्में विराट कोहली का नाम आज देश और दुनिया भर में लाखों फैंस की […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 5, 2022 15:54
Share :
Happy Birthday Virat Kohli
Happy Birthday Virat Kohli

Virat Kohli Birthday: भारतीय टीम की आलराउंड बल्लेबाज और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में धमाकेदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में एक साधारण परिवार में जन्में विराट कोहली का नाम आज देश और दुनिया भर में लाखों फैंस की जुबां पर रहता हैं। विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों के साथ लिया जाता है वे सिर्फ एक फॉर्मेट तक सीमित नहीं हैं। कोहली ने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फार्मेंट में दमदार पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई है।

Virat Kohli in Tests – टेस्ट में दमदार औसत

---विज्ञापन---

विराट कोहली का नाम टेस्ट के सबसे महान बल्लेबाजों की लिस्ट में लिया जाता है। उन्होंने अब तक कुल 102 मैच खेले हैं जिसमें 8074 रन बनाए हैं। कोहली ने टेस्ट में कई बड़ी पारियां खेली है लेकिन सबसे महान पारी उनकी एडिलेड में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मानी जाती है। कोहली ने एडिलेड में 2014 में जब टीम परेशानी में थी तब 115 रनों की दमदार पारी खेली थी और टीम के स्कोर को 444 रनों तक ले गए थे। कोहली की इसी पारी की बदौलत टीम ने टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी।

अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: ‘चयन समिति और मैं एक पेज पर नहीं…’, हार के बाद कप्तान मोहम्मद नबी ने किया इस्तीफे का ऐलान

---विज्ञापन---

Virat Kohli in ODI: इसी फार्मेट ने दी पहचान, बनाए 10 हजार से भी ज्यादा रन

वनडे विराट कोहली का हमेशा से ही पसंदीदा फॉर्मेट रहा है। कोहली को विश्व भर में इसी के बदौलत पहचान मिली थी। कोहली ने वनडे में भारतीय टीम के लिए 262 मैच खेले हैं और 57. 68 की औसत से 12344 रन बनाए हैं। इस फार्मेट की सबसे बेहतरीन पारी उनके द्वारा एशिया कप में 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई थी।

ढ़ाका में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए इस दबाव वाले मैच में कोहली ने शानदार पारी खेली थी। मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 329 रन बनाए थे। भारत का पहला विकेट गौतम गंभीर के रूप में जीरो पर ही आउट हो गया था। इसके बाद बैटिंग करने उतरे विराट कोहली ने सारा दबाव हटा दिया। कोहली ने 22 चौक्के और 1 छक्के की मदद से अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर 183 रन बनाया। इस पारी की बदौलत भारत ने 48 ओवर में ही मैच जीत लिया था।

अभी पढ़ें Happy Birthday Virat Kohli: विराट कोहली से जुड़ी 10 ऐसी महत्वपूर्ण बातें, जिन्हें सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Virat Kohli in T20I: टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर कोहली

विराट कोहली को टी20 भी बेहद पसंद हैं। कोहली ने इस फार्मेट में भारतीय टीम के लिए 113 मैच खेले हैं और 3932 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में जहां हर खिलाड़ी का औसत कम रहता है वही पर दूसरी तरफ कोहली का औसत 53.14 है। कोहली की इस फार्मेट में सबसे बेहतरीन पारी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ आई।

विराट कोहली की इस पारी को कौन भूल सकता हैं। खुद कोहली के मुताबिक ये उनके करियर की सबसे अच्छी पारी हैं। दरअसल भारत और पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में टार्गेट को चेज करने उतरी भारतीय टीम ने जल्दी विकेट गंवा दिया जिसके बाद कोहली क्रीज पर उतरे और मैच में 82 रनों की पारी खेल इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस पारी के बाद पाकिस्तान के क्रिकेटर भी कोहली के मुरीद हो गए।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 05, 2022 11:40 AM
संबंधित खबरें