---विज्ञापन---

Vijay Hazare Trophy: हरियाणा पहली बार बनी चैंपियन, टीम इंडिया और RCB से बाहर होने वाला खिलाड़ी बना हीरो

Vijay Hazare Trophy 2023: हरियाणा की टीम 21 साल में पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी की चैंपियन बनी है। आरसीबी से बाहर एक सितारा जीत का हीरो बना।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Dec 16, 2023 22:14
Share :
Vijay Hazare Trophy 2023 Haryana becomes champion Former RCB Player Harshal Patel Hero
Vijay Hazare Trophy 2023 Haryana becomes champion Harshal Patel Hero (Image Credit- Twitter)

Vijay Hazare Trophy 2023: साल 2002 में पहली बार नेशनल लेवल पर विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज हुआ था। 21 साल में पहली बार हरियाणा की टीम ने ये खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान को 30 रनों से हराकर खिताब जीता। अशोक मेनारिया की कप्तानी वाली हरियाणा की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान की टीम अभिजीत तोमर के शतक के बावजूद 257 रन ही बना पाई। हरियाणा की इस जीत में हीरो रहे हर्षल पटेल। पूरे टूर्नामेंट में हरियाणा की टीम अजेय रही है।

पहले 4 ओवर में पिटाई, फिर हर्षल ने धूम मचाई

हर्षल पटेल हरियाणा की इस जीत में नायक साबित हो गए। पहले चार ओवर में उन्होंने 31 रन लुटाए थे। फिर अभिजीत तोमर और कुणाल सिंह राठौर की जोड़ी 121 रन जोड़कर खतरनाक लग रही थी। इसके बाद 38वें ओवर में हर्षल ने आते ही ऐसी धूम मचाई की वहां से मैच पलट गया। पहले 38वें ओवर में उन्होंने शतकवीर अभिजीत तोमर को पवेलियन भेजा। उसके बाद 44वें ओवर में कुणाल और 46वें ओवर में कुकना अजय सिंह का विकेट लेकर उन्होंने मैच ही पलट दिया। यहां से राजस्थान की टीम उबर नहीं पाई।

---विज्ञापन---

हर्षल के अलावा सुमित कुमार ने भी हरियाणा के लिए तीन विकेट लिए। वहीं राहुल तेवतिया और अंशुल कंबोज को 2-2 सफलताएं मिलीं। इससे पहले बल्लेबाजी में हरियाणा के लिए अंकित कुमार ने 88 और कप्तान अशोक मेनारिया ने 70 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। राजस्थान के लिए अभिजीत ने 106 और कुणाल ने 79 रन बनाए लेकिन उनकी पारियां काम नहीं आईं। राजस्थान के कप्तान दीपक हुड्डा का बल्ला नहीं चला और वह पहली गेंद पर ही डक पर आउट हो गए।

दो बार जोनल चैंपियन, पहली बार नेशनल चैंपियन

विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत वैसे तो 1993 से हुई थी। लेकिन 2001 तक यह जोनल टूर्नामेंट था। उस दौरान जोन वाइज विनर घोषित होते थे। हरियाणा की टीम 1993 और 1995 में नॉर्थ जोन की विनर रही थी। लेकिन 2002 से जबसे नेशनल टूर्नामेंट शुरू हुआ, तब से एक बार भी हरियाणा की टीम ट्रॉफी नहीं जीत पाई। अब 21 साल के इंतजार के बाद ये टीम चैंपियन बनी है। युजवेंद्र चहल का भी इस जीत में अहम योगदान रहा जो क्वॉर्टरफाइनल तक टीम का हिस्सा थे लेकिन अभी वह नेशनल ड्यूटी के लिए साउथ अफ्रीका में हैं।

यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव को आया भयंकर गुस्सा, अर्शदीप सिंह को बस में जमकर सुनाया! Video हुआ वायरल

यह भी पढ़ें- ‘रोहित शर्मा CSK में आ गए तो…,’ चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी का पोस्ट वायरल; रितिका सजदेह के कमेंट पर भी चर्चा

HISTORY

Written By

Priyam Sinha

First published on: Dec 16, 2023 10:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें