---विज्ञापन---

US Open 2023: नोवाक जोकोविच ने रच दिया इतिहास, फाइनल में डेनिल मेदवेदेव को हराकर जीता 24वां ग्रेंडस्लैम खिताब

US Open 2023 Final Novak Djokovic vs Danil Medvedev: सर्बियां के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस प्लेयर्स में से एक नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 के खिताबी मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव को हराकर इतिहास रच दिया। ये उनका 24वां ग्रेंडस्लैम खिताब है। ऐसे में उन्होंने इस मामले में अमेरिका की सेरेना विलियम्स […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Sep 11, 2023 06:54
Share :
Novak Djokovic US Open 2023

US Open 2023 Final Novak Djokovic vs Danil Medvedev: सर्बियां के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेनिस प्लेयर्स में से एक नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2023 के खिताबी मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव को हराकर इतिहास रच दिया। ये उनका 24वां ग्रेंडस्लैम खिताब है। ऐसे में उन्होंने इस मामले में अमेरिका की सेरेना विलियम्स जिनके नाम 23 खिताब हैं उन्हें पछाड़ दिया है। वहीं सबसे ज्यादा टाइटल जीतने वाली मर्गरेट कोर्ट की बराबरी भी कर ली है।

जोकोविच की न्यूयॉर्क में चौथी चैंपियनशिप है, जहां वह एक साल पहले प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ थे क्योंकि उन्हें कोविड -19 की वेक्सीन नहीं लगाई थी। ऑस्ट्रेलियन ओपन में 10 ट्रॉफियां, विंबलडन से सात और फ्रेंच ओपन में तीन ट्रॉफी के साथ जोकोविच के कुल 24 खिताब हो गए हैं। पुरुषों की स्लैम सूची में राफेल नडाल 22 के साथ अगले स्थान पर हैं। वहीं रोजर फेडरर, जिन्होंने एक साल 20 खिताब के साथ तीसरे स्थान पर है।

---विज्ञापन---

जोकोविच ने ऐसे जीता खिताब

जोकोविच पिछले 73 मौकों में से केवल एक बार यूएस ओपन में सेट अप से हारे थे, 2016 के फाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेन वावरिंका के खिलाफ।दूसरे सेट की शुरुआत में जोकोविच की लगातार वापसी से मेदवेदेव की गलतियां बढ़ती रहीं, जो खराब सर्विस कर रहे थे।लगातार दबाव के कारण सातवें गेम में जोकोविच को एक और ब्रेक प्वाइंट मिला, लेकिन 31-शॉट की जोरदार रैली के बाद जोकोविच कोर्ट पर गिर गए, मेदवेदेव ने उस पर पकड़ बनाए रखी।

ऐसा प्रतीत हुआ कि जोकोविच को शारीरिक रूप से कुछ परेशान कर रहा था क्योंकि उन्होंने 4-4 के लिए एक लंबा गेम बरकरार रखा और मेदवेदेव के मैच के पहले ब्रेक पॉइंट को बरकरार रखने से बच गए। हालांकि इसके बावजूद वे टिके रहे और 6-3, 7-6 से हराया।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Sep 11, 2023 06:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें