---विज्ञापन---

UP T20 2023 GL vs LF: गोरखपुर के शेरों पर भारी पड़े लखनऊ के ‘बाज’; यश दयाल के सुपर ओवर ने डाली नकेल

UP T20 2023 GL vs LF, कानपुर: उत्तरप्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग में गुरुवार को पहला मैच गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू हुए इस मैच में लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायंस को हराकर अगली फाइट के […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Aug 31, 2023 19:50
Share :
UP T20 GL vs LF Match preview

UP T20 2023 GL vs LF, कानपुर: उत्तरप्रदेश में खेली जा रही यूपी टी20 लीग में गुरुवार को पहला मैच गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स के बीच खेला गया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू हुए इस मैच में लखनऊ फाल्कन्स ने गोरखपुर लायंस को हराकर अगली फाइट के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर ली। टूर्नामेंट के इस दूसरे मैच की दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही टीमों ने 20-20 ओवर की पूरी पारी खेलकर 183-183 रन बनाए और हार-जीत का फैसला एक सुपर ओवर ने किया।

  • 46 गेंदों में 71 रन की पारी खेलने वाले आराध्य रहे मैन ऑफ द मैच, मिला 20 हजार रुपए का चेक

UP T20 2023, GL vs LF के बड़े अपडेट

  • आराध्य यादव ने खेली शानदार पारी, लखनऊ ने गोरखपुर को दिया 184 रनों का लक्ष्य
  • आराध्य यादव ने पारी को संभाला, 15 ओवर बार वापसी की तलाश में लखनऊ की टीम
  • गोरखपुर के गेंदबाजों ने किया कमाल, 5 ओवर में ही लखनऊ के दो खिलाड़ी पवेलियन की ओर लौटे

गोरखपुर लायंस (प्लेइंग इलेवन): समीर चौधरी (विकेटकीपर), अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ सरवन यादव, कार्तिकेय सिंह, यशोवर्धन सिंह, अब्दुल रहमान-VI, हर्षित सेठी, अंकित चौधरी, विजय कुमार, करण चौधरी, शिवम शर्मा

लखनऊ फाल्कन्स (प्लेइंग इलेवन): आराध्या यादव (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, शौर्य सिंह, हरदीप सिंह, आंजनेय सूर्यवंशी, विशाल गौड़, कृतज्ञ सिंह, यश दयाल, जीशान अंसारी, हर्ष त्यागी, कार्तिकेय जयसवाल

टूर्नामेंट में 33 रोमांचक मैच होने हैं जिसमें 6 फ्रेंचाइजी एक दूसरे से भिड़ेंगी। इनमें कानपुर सुपरस्टार, काशी रुद्र, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कन्स, नोएडा सुपर किंग्स और मेरठ मावेरिक्स शामिल है। नीचे आप मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें

UP T20 League: नोएडा सुपर किंग्स ने जीत के साथ की शुरुआत, कानपुर सुपर स्टार्स को 16 रनों से दी मात

UP T20 League की कानपुर में रंगारंग शुरुआत, मीत ब्रदर्स के गीतों पर क्रिकेट प्रेमी झूमे, टाइगर और अमिषा ने लूटा दिल

गोरखपुर लायंस के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण

गोरखपुर लायंस के पास मोहसिन खान के नेतृत्व में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है, जिन्होंने पिछले आईपीएल सीज़न में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी लाइनअप भी आशाजनक प्रतीत होती है, जो टूर्नामेंट में सफल प्रदर्शन की प्रबल संभावना का संकेत देती है।

लखनऊ फालकन्स के पास थे ये खिलाड़ी दमदार

दूसरी ओर, लखनऊ फाल्कन्स में प्रियम गर्ग और यश दयाल जैसे खिलाड़ी हैं। हर्ष त्यागी जैसे हरफनमौला खिलाड़ियों की मौजूदगी लखनऊ टीम को और गहराई देती है। अपनी अच्छी टीम संरचना के साथ, वे प्लेऑफ़ में स्थान सुरक्षित करने और प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने की क्षमता रखते हैं।

HISTORY

Written By

Siddharth Sharma

First published on: Aug 31, 2023 07:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें