UP T20 2023 Gorakhpur Lions vs Kanpur Superstars: उत्तर प्रदेश के कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेली जा रही यूपी टी20 लीग 2023 में सोमवार का मैच कानपुर सुपरस्टार्स ने अपने खाते में डाल लिया। टीम ने गोरखपुर लायंस को 19 रन से हरा दिया है।
ये थे बड़े अपडेट्स
- मैच में टॉस जीतने के बाद गोरखपुर लायंस की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दूसरी ओर 186 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 6 विकेट गंवाकर टीम सिर्फ 166 रन ही बना पाई और पारी हो गई।
- हालांकि इस टीम की तरफ से 41 बॉल पर एकदम दोगुणा यानि 82 रन का योगदान डाल सिद्धार्थ ने शानदार नॉट आउट पारी खेली।
- इससे पहले मैदान में उतरी कानपुर सुपर स्टार्स की टीम ने एक स्मूथ पारी खेली। टीम ने विरोधी के मुकाबले 2 विकेट कम खोकर उससे कहीं ज्यादा के लगभग सभी खिलाड़ियों ने 185 रन का एक औसत स्कोर बनाया।
- कानपुर टीम के संदीप ने नॉट आउट पारी खेली। हालांकि पारी पूरी हो जाने तक पिच पर उन्होंने 24 गेद खेली और इनके साथ वह हाफ सेंचुरी बनाते-बनाते सिर्फ 1 रन से चूक गए। उनके अलावा 35 गेंदों पर 53 रन का सराहनीय योगदान डाला।
दोनों टीमों में कौन कहां खड़ी थी इससे पिछले मैच में
उधर, अंक तालिका पर गौर करें तो इससे पहले गोरखपुर लायंस ने एक गेम जीता है, लेकिन फिलहाल वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। इस बीच, कानपुर सुपरस्टार्स ने भी एक गेम जीता है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।मेरठ मावेरिक्स के खिलाफ अपने हालिया खेल में, गोरखपुर लायंस ने 8 विकेट से जीत हासिल की, जिसमें यशोवर्धन सिंह का 40 गेंदों पर 81 रनों का शानदार प्रदर्शन था। गेंदबाजी में वासु वत्स ने तीन और अब्दुल रहमान ने दो विकेट लेकर प्रभावित किया।
कानपुर सुपरस्टार्स को अपने पिछले मैच में लखनऊ फाल्कन्स के खिलाफ दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। समीर रिज़वी के 29 गेंदों पर 69 रन और सौरभ दुबे के 28 गेंदों पर 56 रनों की तेज पारी ने अपनी बल्लेबाजी क्षमता का परिचय दिया। गेंदबाजी में विनीत पंवार ने चार विकेट लेकर प्रभावित किया।
ये थे दोनों टीमों के प्लेइंग 11
गोरखपुर लायंस: कार्तिकेय सिंह (विकेटकीपर), समीर चौधरी, अभिषेक गोस्वामी, सिद्धार्थ सरवन यादव, अंकित राठी, अब्दुल रहमान-VI, सुनील कुमार, शिवम शर्मा, ध्रुव प्रताप सिंह, वासु वत्स, स्पर्श जैन
कानपुर सुपरस्टार: प्रांजल सैनी (विकेटकीपर), संदीप तोमर, अक्षदीप नाथ, समीर रिज़वी, अंश यादव, विनीत पंवार, विशाल पांडे, सौरभ दुबे, जसमेर धनकड़, अंकुर चौहान, प्रशांत चौधरी
Edited By