TNPL 2023: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर चर्चा में हैं। वह इस वक्त तमिलनाडु प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और डिंडिगुल ड्रैगन्स टीम के कप्तान हैं। इस लीग के चौथे ही मुकाबले में अश्विन ने ऐसा कुछ किया, जिसे देखकर आपका सिर भी चकरा जाएगा। इस मुकाबले में एक गेंद पर 2 बार DRS लिया गया, जो विश्व क्रिकेट में बमुश्किल कभी देखने को मिलता है। चलिए आगे आपको पूरी कहानी बताते हैं।
अंपायर के फैसले को चुनौती
रविचंद्रन अश्विन ने इस मुकाबले में DRS पर ही रिव्यू ले लिया। यानी उन्होंने थर्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू मांग लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये वाकया त्रिचि की पारी के 13वें ओवर में हुआ, जब अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे।
क्या है पूरा मामला
13वां ओवर अश्विन डाल रहे थे। इस ओवर की आखिरी गेंद पर त्रिचि के बल्लेबाज राजकुमार बड़ा शॉट नहीं खेल पाए। उनके खिलाफ कैच की अपील हुई तो अंपायर ने आउट दे दिया। इस पर बल्लेबाज ने फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ DRS ले लिया। रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद बल्ले पर लगी नहीं थी। बैट पिच पर टकराया था। थर्ड अंपायर का मानना था कि बैट के पिच पर टकराने से अल्ट्रा एज पर हरकत दिख रही थी। ऐसे में थर्ड अंपायर ने फैसले को पलटते हुए नॉट आउट दे दिया।
Uno Reverse card in real life! Ashwin reviews a review 🤐
.
.#TNPLonFanCode pic.twitter.com/CkC8FOxKd9---विज्ञापन---— FanCode (@FanCode) June 14, 2023
अश्विन के हाथ लगी निराशा
थर्ड अंपायर के फैसले से अश्विन नाखुश दिखे। इसके बाद उन्होंने तुरंत थर्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ DRS मांग लिया। फिर टीवी अंपायर ने दोबारा रीप्ले देखा और बैटर को फिर से नॉट आउट कर दिया। इसके बाद अश्विन के पास फील्डिंग पर जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें तो यह मुकाबला डिंडिगुल ड्रैगन्स औऱ त्रिचि के बीच हुआ था। अश्विन की कप्तानी वाली टीम डिंडिगुल ड्रैगन्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 122 रन बनाए थे। जवाब में त्रिचि की टीम 120 रन पर ही सिमट गई। इस तरह 4 रनों से डिंडिगुल ड्रैगन्स ने मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट निकाले। एक ओवर मेडन भी डाला।