---विज्ञापन---

Team India में अब इन खिलाड़ियों की वापसी मुश्किल, क्या बिना लौटे ही ले सकते हैं संन्यास ?

Team India: टीम इंडिया में इस वक्त बदलाव देखने को मिल रहा है। कई नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा रहा है तो कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की अब टीम में जगह नहीं बन रही है। हाल ही में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 23, 2023 11:02
Share :
Team India
Team India Asia Cup 2023

Team India: टीम इंडिया में इस वक्त बदलाव देखने को मिल रहा है। कई नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा रहा है तो कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की अब टीम में जगह नहीं बन रही है। हाल ही में एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया गया है, जिसमें कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। इसके अलावा टेस्ट टीम में भी अब कुछ खिलाड़ियों की जगह बनती नहीं दिख रही है। ऐसे में इस बात की चर्चा भी होने लगी है कि क्या यह खिलाड़ी अब टीम इंडिया में वापसी किए बिना ही संन्यास लेंगे। जानिए इन खिलाड़ियों के बारे में।

ईशांत शर्मा

एक वक्त टीम इंडिया के लीडिंग बॉलर रहे ईशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टेस्ट टीम में भी अब उनकी जगह नहीं बन रही है। उन्होंने 2021 में आखिरी बार टीम इंडिया की तरफ से अपना मुकाबला खेला था। जिसके बाद से उनकी वापसी नहीं हो पाई है। फिलहाल टीम इंडिया में जिस तरह से गेंदबाजों के बीच काॉम्पिटीशन चल रहा है, उससे ईशांत की वापसी मुश्किल लगती है।

---विज्ञापन---

चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट टीम में इंडिया की नई दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा का प्रदर्शन भी पिछले कुछ समय में निराशाजनक रहा है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को उनसे कॉपी उम्मीदें थी। लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह टीम से ड्रॉप कर दिए गए। ऐसे में अब 35 साल के पुजारा की वापसी मुश्किल लगती है।

ऋद्धिमान साहा

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके थे। टेस्ट फॉर्मेंट में उनका प्रदर्शन भी ठीक रहा था। लेकिन लंबे समय से उनका बल्ला ज्यादा चल नहीं रहा है। जबकि ऋषभ पंत और ईशान किशन की टीम में एंट्री के बाद 38 साल के साहा की वापसी भी अब मुश्किल लगती है। उन्होंने 2021 में टीम इंडिया की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला खेला था।

---विज्ञापन---

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के स्विंग मास्टर रहे भुवनेश्वर कुमार को हाल ही में एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं मिली है। जिससे अब उनकी वापसी भी मुश्किल लग रही है। उन्होंने पिछले साल टीम इंडिया की तरफ से वनडे और टी-20 मुकाबले खेले थे। लेकिन एशिया कप में जगह न मिलने के बाद अब उनकी वापसी भी मुश्किल लगती है।

शिखर धवन

गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर शिखर धवन को भी एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में जगह नहीं दी गई है। ऐसे में विश्वकप की टीम में भी उनका चयन मुश्किल दिख रहा है। ऐसे में फिलहाल धवन की वापसी भी अब कब टीम इंडिया में होगी कहा नहीं जा सकता। हालांकि गब्बर उन खिलाड़ियों में शामिल हो जो कभी दमदार वापसी के लिए जाने जाते रहे हैं।

ये भी देखें: शोक में डूबा वर्ल्ड क्रिकेट, 49 साल की उम्र में Zim के दिग्गज Heath Streak का निधन

https://www.youtube.com/watch?v=XYS0LdKLUeU

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 23, 2023 11:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें