ODI World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सभी टीमें लगातार प्रैक्टिस में लगी हुई है। क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में जलवे बिखरने के लिए सभी खिलाड़ी अपनी जान की बाजी लगाने के लिए तैयार हैं। इस विश्व कप कुछ खास गेंदबाजों पर भी नजर रहने वाली है, जो बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर सकते हैं। चलिए हम आपको कुछ ऐसे ही तेज गेंदबाज के बारे में बताने वाले हैं, जो इस विश्व कप कमाल कर सकते हैं।
मिचेल स्टार्क हैं रफ्तार के सौदागर
विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। भारत की सरजमीं पर होने वाले विश्व कप में स्पिनर को तो मदद मिलेगी ही। लेकिन क्या आपको पता है कि कौन से तेज गेंदबाज हैं, जो भारतीय पिच पर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बन सकते हैं। इस सूची में पहले स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क। उन्होंने आखिरी वनडे विश्व कप में 27 विकेट अपने नाम किए थे। वह इनस्विंग गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए जाने जाते हैं।
जसप्रीत बुमराह भी लिस्ट में शामिल
दूसरे स्थान पर हैं ट्रेंट बोल्ट। कीवी टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट नई गेंद के साथ राइट हैंडर्स के लिए काल साबित हो सकते हैं। आखिरी विश्व कप में बोल्ट ने 10 मैचों में 17 विकेट चटकाए थे। बोल्ट और टिम साउदी की जोड़ी, दुनिया की सबसे खतरनाक गेंदबाजों की जोड़ी में से एक है। तीसरे स्थान पर हैं भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। वह काफी अच्छे लय में चल रहे हैं। आखिरी विश्व कप में बुमराह ने 9 मैचों में 20.61 की औसत से 18 विकेट चटकाए थे।
ये भी पढें:- Earthquake: जब विश्व कप मैच के दौरान भूकंप से कांपा था ग्राउंड, देखने योग्य था मैदान का हाल, हिल गई थी स्क्रीन
शाहीन शाह अफरीदी करेंगे धमाल
सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा। वह नई गेंद के साथ काफी घातक साबित होते हैं। रबाडा अफ्रीका के लिए मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं। इसके अलावा पांचवें स्थान हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी। उन्होंने आखिरी विश्व कप के 5 मैचों में 14.62 के शानदार औसत से 16 विकेट चटकाए थे। रिकॉर्ड से भी साफ है कि वह विश्व कप में विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हो सकता है।