Test Cricket Record: टेस्ट फॉर्मेट क्रिकेट का सबसे धीमा फॉर्मेट माना जाता है। 5 दिनों तक चलने वाले इस खेल में बल्लेबाज पर्याप्त समय लेकर बैटिंग करते हैं, लेकिन अब टी10 और टी20 के ज्यादा चलन से इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के खेलने का अंदाज बदल गया है। ज्यादातर टीमें आक्रामक क्रिकेट की तरफ रुख कर रही हैं। टेस्ट फॉर्मेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 1 भारतीय गेंदबाज है।
और पढ़िए – मोईन अली के सिलेक्शन पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, बताई बड़ी वजह
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारतीय गेंदबाज ने बल्ले से कमाल करते हुए इंग्लैंड के होश उड़ा दिए थे। इस बॉलर का नाम जसप्रीत बुमराह है। हम आपके लिए टेस्ट फॉर्मेट में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं।
जसप्रीत बुमराह (भारत) – 35 रन
भारतीय टीम के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट मैच के एक ओवर में 35 रन ठोके थे। बुमराह ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के खिलाफ 35 रन ठोककर इतिहास रचा था। बुमराह के बल्ले से 29 रन निकले थे, जबकि 6 रन एक्स्ट्रा के तौर पर आए थे।
ब्रायन लारा- 28 रन
टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा हैं। जिन्होंने साल 2003-04 में साउथ अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन ठोके थे। 2 चक्के और 4 चौके लगाए थे।
3. जॉर्ज बेली (ऑस्ट्रेलिया) – 28 रन
टेस्ट मैच के ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वनडे कप्तान जॉर्ज बेली हैं। उन्होंने साल 2013-14 में इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले गए एशेज टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के एक ओवर में 28 रन बटोरे थे। बेली ने उस ओवर में 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे।
और पढ़िए – सलमान बट्ट ने ऑस्ट्रेलिया टीम की तारीफ में कही बड़ी बात, इंग्लैंड को दी ये चेतावनी
4. केशव महाराज (साउथ अफ्रीका) – 28 रन
टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर केशव महाराज हैं। साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर केशव महाराज ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए मैच में जो रूट के खिलाफ 28 रन बनाए। उन्होंने 2 छक्के और 3 चौके लगाए थे।
शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान)- 28 रन
टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं। उन्होंने साल 2005 में भारत के खिलाफ लाहौर में खेले गए एक टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के एक ओवर में 27 रन बटोरे थे। अफरीदी ने इस दौरान 4 छक्के लगाए थे।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें