ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच अपने चरम पर है। टूर्नामेंट के बीच आईसीसी की टेक्निकल टीम से एक बड़ी गलती हो गई है। दरअसल, वर्ल्ड कप में गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट को दिखाने के लिए जो ग्राफिक का इस्तेमाल किया गया, उसमें बहुत बड़ी चूक नजर आई। इस लिस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को टॉप पर दिखाया गया। मजेदार बात यह है कि रहीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक कभी गेंदबाजी की ही नहीं है।
वर्ल्ड कप 2023 में टेक्निकल टीम ने गलती से ग्राफिक के माध्यम से रहीम को बेस्ट इकोनॉमी रेट का गेंदबाज दिखा दिया। उसके बाद टॉप फाइव में क्रमशः एंजेलो मैथ्यूज, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल रहा। टेक्निकल टीम के इस बड़ी भूल के बाद तो मानो फैंस को मजाक उड़ाने का तोहफा ही मिल गया हो। क्रिकेट प्रेमी लगातार सोशल मीडिया पर इस बड़ी गलती के मजे ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जिन 2 खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को 2019 में बनाया चैंपियन, वहीं 2023 वर्ल्ड कप में बने टीम के विलेन
वर्ल्ड कप 2023 में कौन का रहा है सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी:
अब बात करें वर्ल्ड कप 2023 में खबर लिखे जाने तक कौन सा गेंदबाज सबसे किफायती है तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम श्रीलंकाई ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज का आता है। उन्होंने जारी टूर्नामेंट में दो* मैच खेलते हुए 2.80 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। उनके बाद टॉप फाइव के चार स्थानों पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा है। इसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली का नाम शामिल है।
रविचंद्रन अश्विन ने जारी टूर्नामेंट में 3.40 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। वहीं जडेजा का 3.75, बुमराह का 3.91 और कोहली का 4.00 का इकोनॉमी रेट है। कोहली ने पांड्या के चोटिल होने के बाद उनके बचे शेष गेंदों के लिए गेंदबाजी की थी।