Team India Mission World Cup: भारतीय टीम अभी भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिशन वर्ल्ड कप के तहत खेल रही है। टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब नजरें हैं 2011 और 1983 का इतिहास दोहराने पर। पर यह तो बात हो गई इस वर्ल्ड कप की, पर टीम इंडिया की नजरें एक और मिशन वर्ल्ड कप पर होंगी जो जून 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इसके लिए टीम इंडिया अपना मिशन वनडे वर्ल्ड कप के ठीक बाद शुरू कर देगी।
पांच मैचों की टी20 सीरीज
टीम इंडिया वर्ल्ड कप खत्म होने के ठीक चार दिन बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज 23 नवंबर से शुरू होगी और 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड भी 15 और 16 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैचों के बाद जारी किया जा सकता है। इस स्क्वॉड से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक आधे से ज्यादा सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ Playing 11 में बदलाव करेगी टीम इंडिया? राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20- 23 नवंबर (विशाखापट्टनम)
- दूसरा टी20- 26 नवंबर (तिरुवनंतपुरम)
- तीसरा टी20- 28 नवंबर (गुवाहाटी)
- चौथा टी20- 1 दिसंबर (नागपुर)
- पांचवा टी20- 3 दिसंबर (बेंगलुरू) पहले हैदराबाद में होना था
यह भी पढ़ें:- World Cup 2023: सेमीफाइनल की तस्वीर साफ, पाकिस्तान बाहर; कब, कहां और कैसे देख पाएंगे मैच
किसे मिल सकती है कप्तानी?
जानकारी के मुताबिक टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में आराम कर सकते हैं। वहीं हार्दिक पांड्या चोटिल हैं जो वर्ल्ड कप 2023 के बीच से ही बाहर हो गए उनकी वापसी पर सस्पेंस है। ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी करने वाले हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।