---विज्ञापन---

T20 WC 2024: वनडे के बाद टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हुई ये टीम, यूगांडा ने क्वालीफाई कर रचा इतिहास

T20 World Cup 2024, Uganda Qualifies: जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब सभी 20 टीमों के नाम तय हो गए हैं। यूगांडा ने इतिहास रचा है।

Edited By : Priyam Sinha | Updated: Nov 30, 2023 17:09
Share :
T20 World Cup 2024 Uganda Qualifies Creates History Zimbabwe Knocked Out All 20 Teams Finalized
T20 World Cup 2024 Uganda Qualifies Creates History Zimbabwe Knocked Out All 20 Teams Finalized

T20 World Cup 2024, Uganda Qualifies: जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब सभी 20 टीमें तय हो गई हैं। अफ्रीका का पांचवां देश बनते हुए गुरुवार को यूगांडा ने इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। वहीं एक टीम ऐसी है जो पहले वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी। अब वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से भी बाहर हो गई है। गुरुवार को अफ्रीका क्वालीफिकेशन के अपने अंतिम मुकाबले में यूगांडा ने रवांडा को हराकर पांचवीं जीत दर्ज की। इसी के साथ अफ्रीका क्वालीफिकेशन की दो टीमें नामीबिया और यूगांडा तय हो गईं।

जिम्बाब्वे के लिए बुरा वक्त

जिम्बाब्वे की टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। पर इस वर्ल्ड कप के लिए टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद जिम्बाब्वे की टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और 20 टीमों के इस टूर्नामेंट के लिए भी जिम्बाब्वे के लिए जगह नहीं बना पाना बहुत बड़ा झटका है। यह टूर्नामेंट जून में होगा जिसकी स्टार्ट डेट पर 3 या 4 जून पर सस्पेंस है। जबकि फाइनल 30 जून को खेला जाना है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे 45 भारतीय, BCCI की तरफ से आई बड़ी रिपोर्ट!

Whtasapp Channel Logo Template

---विज्ञापन---

कौन सी 20 टीमों ने किया क्वालीफाई?

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें खेलेंगी। कुछ ने रैंकिंग के आधार पर डायरेक्ट एंट्री ली है तो कुछ ने अलग-अलग महाद्वीपों में खेले गए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के साथ क्वालीफाई किया है। यूएसए और वेस्टइंडीज होस्ट होने के नाते ऑटोमेटिक एंट्री ले ली। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के आधार पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, और श्रीलंका ने क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान और बांग्लादेश को रैंकिंग के आधार पर एंट्री मिली।

यह भी पढ़ें:- IND vs SA: रोहित शर्मा नहीं करेंगे कप्तानी! केएल राहुल के Video ने इस ओर किया इशारा

इसके बाद फिर यूरोप क्वालिफायर से स्कॉटलैंड और आयरलैंड ने क्वालीफाई किया। ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर से पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जगह बनाई। अमेरिका क्वालीफायर से कनाडा, एशिया क्वालीफायर से नेपाल और ओमान ने क्वालीफाई किया। अफ्रीका क्वालीफायर से नामीबिया और अब यूगांडा ने एंट्री ली है। इस टूर्नामेंट 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर 8 में जाएंगी। फिर सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

HISTORY

Edited By

Priyam Sinha

First published on: Nov 30, 2023 03:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें