T20 World Cup 2024 Tickets: 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होगा 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला। अब इस टूर्नामेंट में जब 5 महीने शेष हैं तो आईसीसी द्वारा इसके टिकट की विंडो खोल दी गई है। गुरुवार 1 फरवरी की शाम आईसीसी ने एक प्रोमो शेयर किया और इसके साथ टिकट बुकिंग के लिए एक लिंक दिया। इस लिंक पर क्लिक करके फैंस अपना टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, विंडो खुलते ही इसकी डिमांड बढ़ गई और इसे खुलने में काफी टाइम लगने लगा।
कब तक खुली रहेगी विंडो?
आईसीसी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह विंडो भारतीय समयानुसार 8 फरवरी की सुबह 10.30 बजे तक खुली रहेगी। वहीं 7 फरवरी को 11.59 PM (EST) तक यह विंडो खुली रहेगी। इस टूर्नामेंट का आगाज 1 जून से होगा और 29 जून को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होगा। इसमें कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
This will be Outrageous, Outstanding and Out Of This World! 🏏 ☄️ 🌴 🇺🇸
The ticket ballot is now open for the ICC Men's T20 World Cup in the West Indies and USA. Sign up now to be within a chance to secure your tickets at https://t.co/XgCKGHUEuz. The ballot closes on 7th… pic.twitter.com/tqarGilnAI
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) February 1, 2024
आईसीसी ने अपने एक्स पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि फैंस को अगर वर्ल्ड कप के लिए अपना टिकट पक्का करना है तो उन्हें साइन अप करना होगा। टिकट का बैलट अब खुल चुका है और 7 फरवरी तक खुला रहेगा। जो भी फैंस टिकट बुक करना चाहते हैं जल्द ही पूरे प्रोसेस को अपना सकते हैं।
क्या होगा इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट?
इस टूर्नामेंट के लिए 20 टीमों को 5-5 के चार ग्रुप में बांटा गया है। भारतीय टीम को ग्रुप ए में आयरलैंड, पाकिस्तान, यूएसए और कनाडा के साथ जगह मिली है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला वर्ल्ड कप में 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 9 को पाकिस्तान, 12 को यूएसए और 15 को कनाडा से टीम का मुकाबला होगा। इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के बाद हर ग्रुप की टॉप दो-दो टीमें सुपर 8 में पहुंचेंगी। यहां से चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी उसके बाद फाइनल मुकाबला होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज, स्पिनर या पेसर; विशाखापट्टनम की पिच पर किसे मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें- Virat Kohli, IND vs ENG: कोहली पूरी टेस्ट सीरीज से होंगे बाहर? भारत में ही नहीं हैं विराट!
Ticket sales for the ICC Men’s #T20WorldCup 2024 are LIVE 🎉
Find out how to book yours NOW 👇https://t.co/tZkO10QEEc
— ICC (@ICC) February 1, 2024