नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली। 30 साल बाद पाकिस्तान ने इतिहास दोहराते हुए न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल में रौंद डाला। 1992 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उसका सामना इंग्लैंड से हुआ था। इस बार भी इंग्लैंड फाइनल की दावेदार है। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को होगा। इस मैच से पहले जब पाकिस्तान के तूफानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने पूछा गया कि वे फाइनल में किसके साथ भिड़ना चाहेंगे तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: एडिलेड में बल्ले से आग बरसाते हैं Virat Kohli, आंकड़े देख अंग्रेजों में भी खौफ!
फाइनल में भारत से भिड़ना पसंद
रिजी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के बाद कहा- ये काफी मुश्किल सवाल है, लेकिन निश्चित तौर पर पाकिस्तान की टीम भारत से भिड़ना चाहेगी। दोनों देशों के बीच मुकाबला हमेशा कांटे का होता है और ऐसे में दुनियाभर के प्रशंसक भी इसे देखना चाहते हैं तो हम भी भारत से मुकाबला करना पसंद करेंगे।
WHAT A WIN, PAKISTAN! 🤯
Pakistan have reached their third Men's #T20WorldCup final 👏#NZvPAK pic.twitter.com/dumaIcWVeZ
— ICC (@ICC) November 9, 2022
हारिस रउफ बोले- इससे अच्छी कोई बात नहीं
इसके साथ ही जब इरफान पठान ने हारिस रउफ से पूछा कि क्या इंडिया पाकिस्तान फाइनल हो सकता है तो उन्होंने कहा कि इससे अच्छी कोई बात नहीं होगी कि वर्ल्ड कप एक मजा दोबारा हो जाए। जिस तरह से पहले मैच को लोगों ने एंजॉय किया, कोशिश करेंगे कि एक अच्छा मैच हो। लोगों को हम जितना एंटरटेन कर सकें, उतना करें।
Entertainment. Passion. #GreatestRivalry – we are running out of words about the possibility of #INDvPAK in the ICC Men's #T20WorldCup 2022 final! 🥶
Join @IrfanPathan with Haris Rauf & for more of such moments watch #CricketLIVE!
Thursday, 12 PM | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/Da7U4t5pfo
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 9, 2022
हालांकि पाकिस्तान का फाइनल तक का ये सफर आसान नहीं रहा है। उसे पहले दो मुकाबलों में भारत जिम्बाब्वे से हार का सामना करना पड़ा था। रिजवान ने इस शानदार कमबैक पर कहा- हमें पता था कि हार के बाद हम कुछ डिफरेंट करने वाले हैं। कोच सकलैन मुश्ताक हमेशा कहते रहे हैं कि यदि आपके साथ पहले कुछ बुरा होता है तो मान लो आप कुछ अलग करने वाले हैं। मैंने कहा था कि बड़ा अपसेट होगा और आज हम यहां हैं।
अभी पढ़ें – IND vs ENG: सेमीफाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नज़र, अगर चल गए तो फाइनल का टिकट पक्का
Selfie time at the #T20WorldCup 🤳#WeHaveWeWill pic.twitter.com/3hCPHqAPK3
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 9, 2022
Jubilation 🥳#WeHaveWeWill | #T20WorldCup pic.twitter.com/kMAeYiDxgr
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 9, 2022
जुड़कर रही टीम
रिजवान ने आगे कहा- जिस तरह टूर्नामेंट स्टार्ट हुआ वह हमारे लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन कप्तान और कोचेज ने हम पर भरोसा जताया। टीम एकजुट रही और नतीजा सबके सामने है। हमें पता था कि यदि हम हम जुड़कर रहें और चिल रहें तो बड़े से बड़ा मुकाबला जीत सकते हैं। न्यूजीलैंड को हराने के लिए हम कॉन्फिडेंट थे। रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 43 गेंदों में 57 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By