---विज्ञापन---

Suryakumar Yadav ने बताया अपना सबसे फेवरेट शॉट, विराट कोहली और एबी डी विलियर्स को लेकर कह दी ये बड़ी बात

नई दिल्ली: भारतीय टीम के धूरंधर खिलाड़ी और मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे हैं। यादव ने भारतीय टीम में लेट एंट्री की लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सूर्या अपने बेहतरीन शॉट्स के लिए […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Nov 26, 2022 18:04
Share :
IND vs NZ 2nd T20 Suryakumar Yadav Virat Kohli
IND vs NZ 2nd T20 Suryakumar Yadav Virat Kohli

नई दिल्ली: भारतीय टीम के धूरंधर खिलाड़ी और मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव इन दिनों खतरनाक फॉर्म में हैं और हर तरफ उनके ही चर्चे हो रहे हैं। यादव ने भारतीय टीम में लेट एंट्री की लेकिन जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सूर्या अपने बेहतरीन शॉट्स के लिए हर तरफ फेमस हैं। वे मैदान के चारों कोनों का अच्छे से उपयोग करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्यकुमार यादव का फेवरेट शॉट कौन-सा है? या फिर ऐसा कौन सा शॉट है जो कि वो चुराना चाहते है? इन सभी सवालों का जवाब आज हम आपकों देना चाहते हैं।

अभी पढ़ें IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन में किस टीम का पलड़ा भारी? नतीजे देख हैरान रह जाएंगे आप

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव के मुताबिक ये है उनका फेवरेट शॉट

दरअसल भारत के सितारे सूर्यकुमार यादव ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई रोचक सवालों के जवाब दिए। इसमें उन्होंने बताया कि उनका फेवरेट शॉट कौन-सा है या फिर उनके करियर की फेवरेट इनिंग कौन सी है। सूर्यकुमार यादव के मुताबिक उनका फेवरेट शॉट स्वीप शॉट है और इसे वो काफी पसंद करते हैं।

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने ये भी बताया की कौन से खिलाड़ी से वो एक शॉट चुराना चाहते हैं। सूर्या के मुताबिक अगर उन्हें मौका मिले तो वे कप्तान रोहित शर्मा का पुल शॉट उनसे जरूर चुराएंगे क्योंकि वे इसे काफी अच्छे से करते हैं। सूर्यकुमार यादव ने वैसे तो भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं लेकिन उनकी सबसे फेवरेट पारी डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई है। जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए थे और टीम ने मैच जीता था।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें IND vs NZ: दूसरे वनडे मैच से पहले वसीम जाफर ने चुनी अपनी प्लेइंग 11, संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को दी जगह

विराट कोहली को लेकर कही ये बात

सूर्यकुमार यादव से विराट कोहली को लेकर कई सवाल पूंछे गए। जिसका उन्होंने दमदार जवाब दिया। जब उनके पूछा गया कि अगर कोई आपको एक फ्रेम फोटो देता है जिसमें हॉन्ग कॉन्म मैच के बाद विराट कोहली आपकी प्रशंसा कर रहे हैं तो उसे कहां रखेंगे? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उसे मैं अपने ट्रॉफी रैक के दाईं ओर सबसे ऊपर रखूंगा, ताकि हर सुबह उठने के बाद मैं उसे देख सकूं। वहीं इसके अलावा उन्होंने कोहली को सबसे ज्यादा फिट खिलाड़ी बताया और ये भी कहा कि उनकी बीच बॉडी सबसे ज्यादा अच्छी है।

वहीं एबी डी विलियर्स को लेकर उन्होंने कहा कि ‘मैं उनसे पूंछना चाहूंगा कि इतने सालों तक बेहतरीन शॉट्स खेलने के बाद वे अपनी कमर को इतना फिट कैसे रखते हैं।’

अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Nov 26, 2022 03:22 PM
संबंधित खबरें