---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव का यह बयान जीत लेगा आपका दिल, कहा-ईमानदारी सबसे जरूरी है

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिससे टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीतने में कामयाब रही। वहीं मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Aug 9, 2023 09:46
Share :
Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav praise tilak verma

Suryakumar Yadav: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की। इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिससे टीम इंडिया आसानी से मुकाबला जीतने में कामयाब रही। वहीं मैच के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपने प्रदर्शन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

ईमानदारी अधिक महत्वपूर्ण है

दरअसल, वनडे मैचों में अब तक सूर्यकुमार यादव का बल्ला उस तरह से नहीं गर्जा है, जिस तरह से वह टी-20 में खेलते हैं। जब उनसे वनडे को लेकर सवाल किया गया तो सूर्या ने कहा ‘मेरे वनडे नंबर बहुत खराब हैं, इस बात को स्वीकार करने में मुझे कोई शर्म नहीं है, क्योंकि ईमानदारी अधिक महत्वपूर्ण होती है। हालांकि राहुल सर और रोहित ने मुझे अधिक अभ्यास करने और स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहा है, अब यह मेरे ऊपर है कि मैं इसके लिए प्रदर्शन करूं टीम की तरफ से दिए जा रहे मौकों का लाभ उठाऊ।’

---विज्ञापन---

बैटिंग के दौरान दिमाग में चल रही थी यह बात

वहीं तीसरे टी-20 में बैटिंग को लेकर सूर्या ने कहा कि जब वह बल्लेबाजी करने के लिए पहुंचे तो उनके दिमाग में यही चल रहा था कि मैं तेजी से बैटिंग करूं, क्योंकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करना महत्वपूर्ण होता है। मैंने नेट्स में रैंप और स्कूप्स स्ट्रोक्स का बहुत अभ्यास किया है, क्योंकि मुझे यह शॉट्स खेलना पसंद हैं। इसलिए मैंने इसी अंदाज में बल्लेबाजी की।

तिलक की वजह से आत्मविश्वास मिला

सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा की तारीफ करते हुए कहा ‘तिलक के साथ मैंने लंबे तक बल्लेबाजी की है। हम दोनों एक दूसरे की बल्लेबाजी को समझते हैं। ऐसे में वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा था, उससे मुझे काफी ज्यादा आत्मविश्वास मिल रहा था। क्योंकि मैच में तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली। जब हम बैटिंग कर रहे थे तो मेरे दिमाग में यह बात चल रही थी कि भारत ने कभी भी लगातार तीन टी20 मैच नहीं हारे हैं। इसलिए मेरा पूरा फोकस केवल जीत पर था। मुझे खुशी है हम जीत हासिल करने में सक्षम रहे।’

---विज्ञापन---

सूर्यकुमार यादव का अंतरराष्ट्रीय करियर

दरअसल, सूर्यकुमार यादव फिलहाल टी-20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं। लेकिन वनडे में अब तक उनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है। सूर्या ने अब तक 26 वनडे मैचों की 24 पारियों में 511 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा टी-20 के 51 मैचों की 49 पारियों में 1780 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। सूर्या ने एकमात्र टेस्ट में 8 रनों की पारी खेली है।

ये भी देखें: Ind Vs WI, 3rd T20 : Team India Win के 3 Hero, West Indies Zero

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Aug 09, 2023 09:46 AM
संबंधित खबरें