ODI World Cup 2023: भारत का क्रिकेट ग्राउंड स्पिन गेंदबाजों के लिए हमेशा से मददगार साबित होता है। इस विश्व कप भी कयास लगाए जा रहे थे कि स्पिन गेंदबाजों को पिच का काफी फायदा मिलेगा। इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाजों से अधिक स्पिन गेंदबाज कहर ढाने वाले हैं। विश्व के पहले ही मैच में यह देखने को भी मिल गया है। विश्व कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की गिल्लियां बिखेर दी है।
स्पिनरों ने की कसी हुई गेंदबाजी
विश्व कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। सामने थी कीवी टीम। कीवी के गेंदबाज शुरू से ही बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाजों ने खासकर कमाल कर दिखाया है। बता दें कि इंग्लैंड ने 50 ओवर के खेल के बाद 9 विकेट के नुकसान पर 282 बनाया है। इंग्लैंड की ओर से सिर्फ जो रूट ही अर्धशतकीय पारी खेल सके, इसके अलावा सभी खिलाड़ियों का मिला जुला योगदान रहा, इसके बदौलत टीम 282 रनों का स्कोर खड़ा कर सकी।
ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: निजी जीवन में भूचाल, फिर भी धवन ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं, फैंस बोले- दिल छू लिया
स्पिनर ने चटकाए 5 विकेट
मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्पिनर ने 6 विकेट चटका लिए हैं। कीवी स्पिन गेंदबाजी इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटी और एक के बाद एक बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज मिशेल सैंटनर ने मैच में 2 विकेट चटकाए हैं। ग्लेन फिलिप्स ने भी 2 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा रचिन रवींद्र ने एक विकेट अपने नाम किए। इस तरह विश्व कप के पहले ही मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। यह भारत के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है। भारत के पास एक से एक स्पिनर हैं, जो कि खिलाड़ियों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।