Sourav Ganguly: पिछले 10 साल से टीम इंडिया आईसीसी खिताब नहीं जीत पाई है। आखिर क्यों भारत साल 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी के बाद आईसीसी का कोई भी टाइटल नहीं जीत सकी? अब इसे लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि टीम में ऐसी क्या बड़ी कमी है, जिसकी वजह से वह सेमीफाइन और फाइनल तक का सफर करने के बाद भी टाइटल नहीं जीत पाती।
सौरव गांगुली ने बताई ये वजह
RevSportz पर बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने साफ कहा कि ‘कई बार अहम मौकों पर हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं। मुझे नहीं लगता है कि मानसिक रूप से कोई दबाव होता है। ये सारा एग्जीक्यूशन का खेल है। खिलाड़ी मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वो इस लाइन को भी क्रॉस करेंगे।’
आपको बता दें कि भारत ने साल 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से ही टीम इंडिया ने आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती है। पिछले 10 सालों में भारतीय टीम कई बार सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंची, लेकिन टाइटल नहीं जीत पाए। टीम 2014 के वर्ल्ड टी20 के फाइनल में पहुंची थी लेकिन श्रीलंका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 2015 के वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।
पिछले 10 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई टीम इंडिया
- टीम इंडिया साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।
- साल 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को पाकिस्तान ने हरा दिया था।
- साल 2019 में खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भी भारतीय टीम को हार मिली थी।
- साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।
- साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडियो को सेमीफाइल में हार मिली थी।
- इसी साल भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार मिली है।