---विज्ञापन---

World Cup 2023: सेमीफाइनल से पहले गांगुली का बुमराह, शमी, सिराज के लिए रियलिटी चेक, कह दी बड़ी बात

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल से पहले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर बड़ी बात कही है।

Edited By : Vishal Pundir | Updated: Nov 11, 2023 09:34
Share :
sourav ganguly indian bowling attack reality check bumrah shami siraj
कोलकाता रेप-मर्डर केस पर क्या बोले सौरव गांगुली? (File Photo)

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है जो एक बार भी ऑलआउट नहीं हुई है। इसके अलावा भारतीय टीम ने अपने सामने आने वाली हर विपक्षी टीम को ऑलआउट किया है। पिछली तीन टीमों को तो भारतीय टीम ने 150 का आंकड़ा भी पार नहीं करने दिया। जिसमे इंग्लैंड 129 रन, श्रीलंका 55 रन पर और दक्षिण अफ्रीका जो टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाली टीम है वो भारतीय टीम के सामने 83 रन पर आउट हो गई। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें:- World Cup 2023: बाबर आजम का बड़ा बयान, सेमीफाइनल में होगा IND-PAK! ‘यदि फखर…’

---विज्ञापन---

टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इस बात पर चर्चा हुई है कि क्या यह भारतीय गेंदबाजी आक्रमण वनडे क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है। इस बात को बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट ने माना है लेकिन भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को ऐसा नहीं लगता हैं। इसको लेकर सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से कहा, “मैं यह नहीं कह सकता कि यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ भारतीय तेज आक्रमण है। 2003 विश्व कप में आशीष नेहरा, जहीर खान और जवागल श्रीनाथ ने भी शानदार गेंदबाजी की थी।” उनकी कप्तानी में जहीर (18 विकेट), श्रीनाथ (16) और नेहरा (15) ने 2003 विश्व कप में भारत को दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

विश्व कप 2023 में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

इस टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को सबसे बेस्ट माना जा रहा है। अभी तक टूर्नामेंट में शमी टीम इंडिया के लिए सबसे किफायदी गेंदबाज रहे हैं उन्होंने सिर्फ 4 मैचों में 16 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। उनका औसत 7 और इकोनॉमी रेट 4.3 है। इसके अलावा 8 मैचों में 15.53 की औसत और 3.65 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लेकर बुमराह भी पीछे नहीं हैं। 8 मैचों में 14 विकेट के साथ जडेजा अब तक भारत के सबसे सफल स्पिनर हैं। कुलदीप के नाम 12 और सिराज के नाम 10 विकेट हैं।

HISTORY

Edited By

Vishal Pundir

First published on: Nov 11, 2023 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें