नई दिल्ली: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए डबल सेंचुरी जमा दी है। सऊद ने पाकिस्तान के लिए मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 361 गेंदों में 19 चौके ठोक नाबाद 208 रन बनाए। इस डबल सेंचुरी के साथ ही सऊद शकील ने इतिहास रच दिया।
बन गए पाकिस्तान के पहले प्लेयर
सऊद शकील श्रीलंका में डबल सेंचुरी ठोकने वाले पाकिस्तान के पहले प्लेयर बन गए हैं। इसी के साथ वह ऐसे पाकिस्तानी प्लेयर भी बन गए हैं, जिन्होंने डेब्यू के बाद 11 ईनिंग में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सऊद ने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत करते हुए 98.5 की औसत से 788 रन बनाए हैं।
.@saudshak tumbles records in Galle 👏
A dream start to his career as he has amassed 788 runs at an average of 98.5 🌟#SLvPAK pic.twitter.com/De1S1AFpWT
---विज्ञापन---— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 18, 2023
खास बात यह है कि सऊद अपना छठा ही टेस्ट खेल रहे हैं। सोमवार को एक पचासा जड़ते ही वह हर मैच में फिफ्टी ठोकने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज सुनील गावस्कर, बेसिल बुचर, सईद अहमद और बर्ट सटक्लिफ के साथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले इतिहास के केवल पांचवें खिलाड़ी हैं। यदि सऊद अपने अगले टेस्ट मैच में एक और अर्धशतक बनाते हैं, तो वह एक नया विश्व रिकॉर्ड बना देंगे।
मैदान पर डटे रहे सऊद शकील
सऊद ने पाकिस्तान के 5 विकेट गिरने के बाद सलमान अली आगा के साथ शानदार साझेदारी की। उन्होंने 177 रन की पार्टनरशिप कर पाकिस्तान को मुश्किल परिस्थिति से उबारा। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद सऊद मैदान पर डटे रहे। आखिरकार अबरार अहमद का विकेट गिरने के बाद सऊद नाबाद रहे।
𝐅𝐈𝐑𝐒𝐓 𝐏𝐀𝐊𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐏𝐋𝐀𝐘𝐄𝐑 𝐓𝐎 𝐒𝐂𝐎𝐑𝐄 𝐀 𝐃𝐎𝐔𝐁𝐋𝐄 𝐓𝐎𝐍 𝐈𝐍 𝐒𝐑𝐈 𝐋𝐀𝐍𝐊𝐀 🤩
This has been a monumental effort from @saudshak in his first Test away from home 🫡👏#SLvPAK pic.twitter.com/jtYCJX6cnI
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) July 18, 2023
पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन बनाए। इसमें सलमान अली आगा की 83 रन की शानदार पारी भी शामिल रही। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 14 रन बना लिए हैं। वह फिलहाल 135 रन से पीछे चल रही है। देखना दिलचस्प होगा कि